28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोड़ा ध्यान दें, तो सेंटर, साधन व सुविधाओं के बीच होंगे परीक्षार्थी

कोलकाता : अगर परीक्षा सामने हो और दूसरे राज्यों में जाकर परीक्षा देनी पड़े, तो सबसे पहले समय को हाथ में लेकर चलना बहुत जरूरी है. कम-से-कम परीक्षार्थियों के पास एक दिन हाथ में होना चाहिए अथवा परीक्षा के निर्धारित समय से काफी पहले पहुंचने वाली ट्रेनों के जरिये ही जाना चाहिए, क्योंकि ऐसा नहीं […]

कोलकाता : अगर परीक्षा सामने हो और दूसरे राज्यों में जाकर परीक्षा देनी पड़े, तो सबसे पहले समय को हाथ में लेकर चलना बहुत जरूरी है. कम-से-कम परीक्षार्थियों के पास एक दिन हाथ में होना चाहिए अथवा परीक्षा के निर्धारित समय से काफी पहले पहुंचने वाली ट्रेनों के जरिये ही जाना चाहिए, क्योंकि ऐसा नहीं होने पर अक्सर देखा गया है कि परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर पर समय से नहीं पहुंच पाने के कारण परीक्षा नहीं दे पाते हैं.
22 अप्रैल को बंगाल जेईईई की परीक्षा होने जा रही है. इसके लिए बिहार समेत दूसरे राज्यों से बंगाल आनेवाले परीक्षार्थियों को कई चीजों के बारे में सटीक तथ्यों की जानकारी नहीं रहने पर उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए अगर दूसरे राज्यों से बंगाल आनेवाले परीक्षार्थी थोड़ा-सा ध्यान दें तो किसी तरह की दिक्कतें नहीं होंगी और परीक्षार्थी सेंटर, साधन और सुविधा के बीच होंगे.
दूसरे राज्यों से आनेवाले परीक्षार्थी मुख्य रूप से सियालदह, हावड़ा अथवा कोलकाता स्टेशन ही उतरते हैं और वहां से कई सारी सुविधाओं के जरिये वे परीक्षा के दिन सेंटर तक आसानी से पहुंच कर परीक्षा दे सकते हैं. हावड़ा स्टेशन से ये सारी सुविधाएं : बिहार समेत दूसरे राज्यों से कोलकाता आने के दौरान हावड़ा स्टेशन उतरने के बाद परीक्षार्थियों को रहने से लेकर परीक्षा सेंटर तक जाने के लिए हावड़ा स्टेशन से सटे ही कई तरह की सुविधाएं हैं.
हावड़ा स्टेशन से सटे तीन बस स्टैंड : पहला- महानगर के लिए जानेवाली निजी व सरकारी बसों का स्टैंड (कोलकाता समेत आस-पास के सभी इलाकों में जानेवाली विभिन्न रूटों की बसों का साधन), साथ ही हावड़ा के विभिन्न रूटों से आने वाली बसें हावड़ा होते हुए कोलकाता के विभिन्न रूटों के लिए भी जाती हैं, यह भी कुछ रूटों के लिए उत्तम साधन है.
दूसरा-हावड़ा से हावड़ा मुखी विभिन्न रूटों में जानेवाली निजी बसों का स्टैंड (डोमजूर, बाली, सालकिया, कोना, बेलगछिया, झिकिरा, आंदुल समेत विभिन्न हावड़ा के अंदर ही ग्रामीण अंचल समेत विभिन्न रूटों में जानेवाली बसों में 56, 54, 57, 57ए, 63, 51, झिकिरा-हावड़ा, ई 53, 63 समेत कई सारे बसों का साधन है)
तीसरा-कुछ दूरगामी रूटों के लिए दूसरे जिले और पर्यटन स्थल को जानेवाली बसों का स्टैंड (हावड़ा मुखी बस स्टैंड के पास ही सटा है यह स्टैंड)
साधन के लिए स्टेशन से सटे टैक्सी स्टैंड : महानगर, हावड़ा समेत सटे सभी विभिन्न इलाकों के लिए टैक्सी साधन हावड़ा स्टेशन से सटे ही उपलब्ध है, तीन तरह के टैक्सी साधन है.
प्री पेड टैक्सी की सुविधा (सबसे उत्तम)
मीटर पर जानेवाली टैक्सी (मन मुताबिक राजी होते हैं)
बिना मीटर किराया तय कर जानेवाली टैक्सी (मन मुताबिक पैसे लेते हैं)
प्री पेड, ओला व उबेर सबसे बेहतर साधन : सबसे बेहतर साधन के तौर पर प्री पेड टैक्सी, ओला अथवा उबेर है क्योंकि स्टेशन से निकलते ही टैक्सियों के लिए लाइन में लगना पड़ सकता है अथवा साथ ही बिना मीटर वाले किराया मनमाना ले सकते हैं. मीटर पर कई बार टैक्सी वाले जाने को तैयार नहीं होते, लेकिन अत्याधुनिक साधन के तौर पर ओला अथवा उबेर इन सब मामलों में सीधा सेंटर तक अथवा गंतव्य स्थान तक जाने के लिए सबसे बेहतर साधन है. ओला और उबेर अथवा प्री पेड टैक्सी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बहुत बेहतर है.
बस स्टैंड के पास ही ऑटो के साधन : हावड़ा के बस स्टैंड से ही सटे तीन ऑटो स्टैंड है, जहां से तीन रूटों के लिए ऑटो मिलता है. एक-हावड़ा-सालकिया रूट, दूसरा-हावड़ा से घुसुड़ी-डॉनबॉक्सो, तीसरा-हावड़ा से शिवपुर रूट के लिए ऑटो चलते हैं.
स्टेशन के विपरित ही फेरीघाट लंच स्टेशन : यहां से बाबूघाट और ब्रेबर्न रोड पहुंचने के लिए बेहतर साधन और साथ ही अन्य कुछ एक रूटों के भी लंच चलते हैं.सहायता के लिए
हावड़ा स्टेशन में आरपीएफ बूथ-(स्टेशन में ही 7 न. प्लेटफार्म के ठीक सामने, साथ ही आस-पास भी आरपीएफ की तैनाती रहती है)
स्टेशन से बाहर निकलने के बाद ही सटा गोलाबाड़ी पुलिस बूथ (आपात स्थिति में किसी तरह की सहायता अथवा किसी तरह की जानकारी के लिए)ठहरने के लिए इर्द-गिर्द होटल
हावड़ा स्टेशन से मात्र सौ मीटर के अंतराल में सटे इर्द-गिर्द दर्जनों होटल व लॉज हैं, जिनमें बड़े-बड़े होटलों में द अशोका होटल, होटल मोहित, होटल नटराज, होटल मेघदूत, आकाश होटल, मनिष होटल, होटल सॉकेत, द हावड़ा होटल और भीमसेन होटल समेत दर्जनों प्रमुख होटल हैं. इन होटलों में एसी और नाॅन एसी दोनों के मुताबिक सुविधाएं और उसी मुताबिक किराया भी है.
बिना एसी वाले रूम के कम से कम हजार-बारह सौ से जबकि एसी वाले रूमों के न्यूनतम 17 सौ से भी शुरुआत है, सुविधा मुताबिक होटलों में रूम के चार्ज कम अधिक है. इनमें कुछेक होटलों की ऑनलाइन बुकिंग है, जबकि कुछ एक के ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
सस्ते दरों पर लॉज की भी सुविधाएं : स्टेशन से सटे इलाके में ही चंद्रलोक होटल लॉज, ब्रिज लॉज, शुभम लॉज, आरएस लॉज, श्री राधा लॉज, विनोद लॉज, टूडे लॉज, रिंकू लॉज समेत काफी संख्या में लॉज है. लगभग 70 से भी ज्यादा लॉज है. इनमें सिंगल रूम और डबल रूम सबका अलग-अलग चार्ज है. (सिंगल रूम और सिंगल बेड के लिए साढ़े तीन सौ से चार सौ रुपये चार्ज है) सियालदह स्टेशन से भी कई तरह की सुविधाएं
सियालदह स्टेशन उतरने पर वहां से भी परीक्षा सेंटर तक जाने अथवा रहने के कई साधन हैं. सियालदह स्टेशन के आस-पास ही मौजूद कई होटल व लॉज हैं, जहां परीक्षार्थी भाड़ा पर रूम बुक कर सकते हैं. जहां परीक्षा के पूर्व ठहर सकते हैं अथवा आराम कर सकते हैं. स्टेशन के निकलते ही सियालदह के नजदीक एमजी रोड व सियालदह ब्रिज से सटे ही दर्जनों लॉज और होटलों की सुविधाएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें