Advertisement
आज वाममोर्चा की हड़ताल
कोलकाता : शुक्रवार को वाम मोर्चा ने छह घंटे के आम हड़ताल का एलान किया है, जो सुबह छह बजे शुरू होगा. हड़ताल को विफल करने के लिए राज्य सरकार ने अपनी ओर से पूरी व्यवस्था की है. सरकार ने अधिसूचना जारी कर शुक्रवार को अपने कर्मचारियों को हर हाल में तय समय पर ड्यूटी […]
कोलकाता : शुक्रवार को वाम मोर्चा ने छह घंटे के आम हड़ताल का एलान किया है, जो सुबह छह बजे शुरू होगा. हड़ताल को विफल करने के लिए राज्य सरकार ने अपनी ओर से पूरी व्यवस्था की है. सरकार ने अधिसूचना जारी कर शुक्रवार को अपने कर्मचारियों को हर हाल में तय समय पर ड्यूटी पर आने को कहा है. गैरहाजिर कर्मियों का वेतन काटा जा सकता है.
अधिसूचना के अनुसार, किसी को भी आधे दिन की छुट्टी नहीं दी जायेगी. दिन के पहले या दूसरे चरण में आकस्मिक छुट्टी नहीं दी जायेगी. वित्त विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में गुरुवार को कहा गया है : फैसला किया गया है कि सहायता प्राप्त कार्यालयों समेत सभी सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे और सभी कर्मचारियों को उस तारीख पर ड्यूटी पर रिपोर्ट करनी है. यह भी निर्णय किया गया है कि पूरे दिन या दिन के पहले या दूसरे चरण में गैर हाजिर रहने के लिए आकस्मिक अवकाश नहीं दिया जायेगा और न ही कोई अन्य छुट्टी दी जायेगी. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह घोषणा कर चुकी हैं कि बंगाल बंद नही होगा.
13 अप्रैल अर्थात शुक्रवार को भी रोजाना की तरह दफ्तर, बाजार, दुकान, स्कूल, कॉलेज इत्यादि खुले रहेंगे और गाड़ियां भी चलेंगी. राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देश में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर बंद के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया तो उसकी भरपाई नुकसान करने वाले को ही करनी होगी. इसके साथ ही सरकार ने एक टोल फ्री नंबर 1093 चालू किया है. अगर बंद के दौरान कोई किसी समस्या में फंस जाता है तो इस नंबर पर फोन करने पर प्रशासन द्वारा सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
गौरतलब है कि राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान लोकतंत्र का कथित रूप से गला घोंटने के विरोध में शुक्रवार को छह घंटे की आम हड़ताल का एलान किया गया है. वाम मोर्चा का कहना है कि जिस तरह से लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों पर हमले हो रहे हैं और पुलिस प्रशासन उन्हें रोकने के बजाय समाजविरोधियों की मदद कर रहा है, ऐसी स्थिति में हमारे पास बंगाल बंद के अलावा कोई रास्ता नहीं रह गया है. वाम मोर्चा ने शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव की मांग पर 13 अप्रैल को 6 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है. बंद सवेरे 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा.
किसने क्या कहा
बंगाल के लोग केवल अदालत का दरवाजा खटखटाकर इंसाफ पा सकते हैं, क्योंकि पूरा राज्य प्रशासन सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में तब्दील हो गया है. मुख्यमंत्री न राज्य निर्वाचन आयुक्त को इस्तीफा दे देना चाहिए.
अब्दुल मन्नान, विपक्ष के नेता
तृणमूल कांग्रेस के शासन में पश्चिम बंगाल में ‘लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंटा जा रहा है. वाममोर्चा ने राज्य में चुनाव पूर्व हिंसा के खिलाफ शुक्रवार को राज्य में छह घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है.
सुजन चक्रवर्ती, माकपा नेता
पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र लूटने का प्रयास हुआ. इस बात को लेकर भाजपा शुरू से ही मुखरित थी जो हाइकोर्ट में मान्यता पायी.
राहुल सिन्हा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव
लोगों का ममता बनर्जी पर ‘पूरा भरोसा ‘ है. कानून अपना काम करेगा.
पार्थ चटर्जी, तृणमूल महासचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement