28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता पंचायत चुनाव : गलत तथ्य देकर अफवाह फैला रही भाजपा

राज्यपाल से मिल कर तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की शिकायत भाजपा नेताओं के उत्तेजक भाषण के कारण राज्य में हिंसा का माहौल पूछा : 51 फीसदी सीटों पर अपने उम्मीदवार कैसे दे रहे हैं िवरोधी दल कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर तथ्यों के आधार पर भाजपा के प्रति अपनी नाराजगी […]

राज्यपाल से मिल कर तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की शिकायत
भाजपा नेताओं के उत्तेजक भाषण के कारण राज्य में हिंसा का माहौल
पूछा : 51 फीसदी सीटों पर अपने उम्मीदवार कैसे दे रहे हैं िवरोधी दल
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर तथ्यों के आधार पर भाजपा के प्रति अपनी नाराजगी का इजहार किया है. प्रतिनिधिमंडल ने आंकड़ों को दिखाते हुए कहा कि अगर विरोधियों को सत्तापक्ष नामांकन पत्र दाखिल करने से रोक रहा है, तो विरोधी दल 51 फीसदी सीटों पर अपना उम्मीदवार कैसे दे रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि चुनाव में अपनी पराजय को भांप कर विरोधी दल अभी से ही झूठा माहौल बना रहे हैं ताकि जनता को लगे कि वे हिंसा की वजह से उम्मीदवार खड़े नहीं कर पा रहे हैं.
इस मौके पर पार्थ चटर्जी ने परोक्ष रूप से राज्यपाल पर बरसे हुए इशारों में कहा कि उनके निशाने पर कौन हैं. पार्थ चटर्जी के अनुसार दंगा करानेवाली पार्टी (भाजपा) गलत तथ्य दे रही है. कुछ लोग उन तथ्यों की छानबीन किये बगैर विरोधियों के सुर में सुर मिलाकर राज्य सरकार और प्रशासन को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं. उनलोगों से मैं (पार्थ) कहूंगा कि अगर सही और पुख्ता जानकारी चाहिए, तो हमारे पास आयें. हम उन्हें हकीकत बतायेंगे.
पार्थ चटर्जी ने कहा कि कुछ दिनों से ऐसा माहौल बनाया जा रहा है मानो सबकुछ खत्म हो जा रहा है. ऐसे माहौल में राजभवन की जो भूमिका रही है, वह काफी दुर्भाग्यजनक कही जायेगी. पूरे माहौल को इस तरह पेश किया जा रहा है मानो पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ही हिंसा फैला रही है. उनके मुताबिक पश्चिम बंगाल के विकास की पुरोधा ममता बनर्जी के साथ पूरे प्रदेश की जनता है. इसलिए विरोधी खासकर भाजपा जनता की अदालत में जाने से डर रही है. यही वजह है कि भाजपा कभी हाइकोर्ट, तो कभी सुप्रीम कोर्ट तो कभी राज्य चुनाव आयोग के पास दौड़ रही है. इसके लिए गलत प्रचार को हथियार बनाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि राजभवन में बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यपाल के पास भाजपा के खिलाफ आरोपों का पुलिंदा देते हुए गुहार लगायी गयी. तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यपाल को कहा गया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के उत्तेजना फैलानेवाले बयानों के कारण पश्चिम बंगाल में हिंसा का माहौल बन रहा है. लिहाजा वे राज्यपाल से अपील कर रहे हैं कि इस दिशा में पहल करें. पार्थ चटर्जी ने राज्यपाल को बताया कि भाजपा जनता से दूर होती जा रही है. लोग भाजपा को खारिज कर रहे हैं. इसलिए गलत बयानबाजी करके माहौल को अपने पक्ष में बनाने की असफल कोशिश हो रही है. राज्यपाल के पास अगर कोई शिकायत आ रही है, तो वह हमसे तथ्यों के आधार पर उसकी पुष्टि कर सकते हैं.
पार्थ चटर्जी ने कहा कि वह राज्यपाल से मुलाकात कर अपनी बात कहकर आये हैं. राज्यपाल अब निर्णय लेने को स्वतंत्र हैं. लेकिन इतना तय है कि पश्चिम बंगाल में विकास की जो धारा बह रही है, अगर उसे किसी ने रोकने का प्रयास किया, तो तृणमूल जनता को साथ लेकर उसका विरोध करेगी.
राज्य चुनाव आयोग से मिला तृणमूल दल
कोलकाता :पूर्व घोषणा के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर ज्ञापन देने पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में पार्थ चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी, फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास, तापस राय और शोभन देव चट्टोपाध्याय समेत कई नेता शामिल थे. आयोग से मुलाकात कर निकलने के बाद फिरहाद हकीम ने कहा कि हमलोगों ने चुनाव आयोग से साफ कहा है कि वे किसी के दबाव में नहीं आयें. पश्चिम बंगाल में चुनाव शांतिपुर्ण ढंग से होता आया है.
इस बार भी वही होगा. विरोधी जानते हैं कि जनता उन्हें खारिज कर देगी. लिहाजा वे पहले से ही भूमिका बना रहे हैं. वे लोग खुद ही आतंक का माहौल बना रहे हैं. भाजपा के जिस कार्यकर्ता की हत्या हुई है, उसका भाई खुद स्वीकार कर रहा है कि उसके भाई की हत्या भाजपा की आपसी गुटबाजी के कारण हुई है. पार्थ चटर्जी ने कहा कि माकपा का झंड़ा व हथियार लेकर कुछ जिलों में शांति भंग करने का प्रयास चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें