Advertisement
कोलकाता : शाह का बंगाल दौरा टला
कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का प्रस्तावित बंगाल दौरा टल गया है. दौरा प्रदेश भाजपा की अपील पर टाला गया है. अगला कार्यक्रम पंचायत चुनाव की स्थिति को देखकर लिया जाएगा. फिलहाल दिल्ली से प्रदेश भाजपा को कोई नया शिड्यूल नहीं भेजा गया है. यह जानकारी देते हुए पार्टी की प्रदेश महासचिव देवश्री चौधुरी […]
कोलकाता : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का प्रस्तावित बंगाल दौरा टल गया है. दौरा प्रदेश भाजपा की अपील पर टाला गया है. अगला कार्यक्रम पंचायत चुनाव की स्थिति को देखकर लिया जाएगा. फिलहाल दिल्ली से प्रदेश भाजपा को कोई नया शिड्यूल नहीं भेजा गया है.
यह जानकारी देते हुए पार्टी की प्रदेश महासचिव देवश्री चौधुरी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जो माहौल बना है, उसके अनुसार नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अमित शाह का प्रस्तावित दौरा आठ व नौ अप्रैल को होनेवाला था.
लेकिन नौ अप्रैल को पंचायत चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण स्थानीय स्तर पर सभी कार्यकर्ता और समर्थक व्यस्त रहेंगे. ऐसे में अगर उनका दौरा होता तो चुनाव का कार्य प्रभावित होता इसको देखते हुए प्रदेश भाजपा की ओर से उनका दौरा टालने की अपील की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement