Advertisement
कोलकाता : 77 नपा क्षेत्र में भूगर्भ तार से होगी बिजली आपूर्ति
कोलकाता : बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति के लिए भूगर्भ केबल तार बिछाने का फैसला किया है. राज्य के 77 नगरपालिका क्षेत्रों में इस योजना के तहत जमीन के नीचे बिजली के तार बिछाये जायेंगे. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वीरभूम जिले के बोलपुर व नदिया जिले के नवद्वीप में जमीन के […]
कोलकाता : बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति के लिए भूगर्भ केबल तार बिछाने का फैसला किया है. राज्य के 77 नगरपालिका क्षेत्रों में इस योजना के तहत जमीन के नीचे बिजली के तार बिछाये जायेंगे. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वीरभूम जिले के बोलपुर व नदिया जिले के नवद्वीप में जमीन के नीचे बिजली का तार बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है. राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2025 तक योजना का काम पूरा कर लिया जायेगा और पूरी योजना पर लगभग 4809 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा अर्थात् चक्रवात व आंधी-तूफान के समय अधिकांश जगहों पर ओवरहेड तार टूट जाते हैं, इससे बिजली गुल होने की समस्या पैदा हो जाती है. इस योजना के क्रियान्वित होने से यह समस्या दूर हो जायेगी और साथ ही बिजली चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लगेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement