19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : चुनाव के लिए तैयार : दिलीप

कोलकाता : आरामबाग से लालबाग, सिउड़ी, संदेशखाली से लेकर नंदीग्राम डोमकल, यानी उत्तर से लेकर दक्षिण बंगाल जहां-जहां वोट होंगे, वहां जम कर राजनीतिक हिंसा हो रही है. इसके लिए सिर्फ तृणमूल कांग्रेस ही जिम्मेदार है. उसे रोकने के लिए प्रदेश भाजपा सुप्रीम कोर्ट की शरण ले रही है. ये बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप […]

कोलकाता : आरामबाग से लालबाग, सिउड़ी, संदेशखाली से लेकर नंदीग्राम डोमकल, यानी उत्तर से लेकर दक्षिण बंगाल जहां-जहां वोट होंगे, वहां जम कर राजनीतिक हिंसा हो रही है. इसके लिए सिर्फ तृणमूल कांग्रेस ही जिम्मेदार है. उसे रोकने के लिए प्रदेश भाजपा सुप्रीम कोर्ट की शरण ले रही है. ये बातें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार और कार्यकर्ता घायल हो रहे हैं. नामांकन पत्र जमा नहीं कर पा रहे हैं. लिहाजा नामांकन से लेकर मतदान और उसके बाद भी शांति बनी रहे.
इसके अलावा विरोधी दल चुनाव में हिस्सा ले सकें. लोग अपना वोट दे सकें, इसे सुनिश्चित कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट राज्य को आदेश दे. श्री घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले जो हिंसा हो रही है, उसके लिए पूरी तरह से तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार है.
उन्होेंने कहा कि जो लोग हमले के शिकार हुए हैं, उन्हें कोलकाता लाया जायेगा. चुनाव आयोग के दफ्तर में ले जाकर उन्हें वहां पर नामांकन दाखिल करने का दबाव बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि दलित पर हमला, मुसलमानों पर हमला की खबर पाते ही तुरंत ट्वीट करनेवालीं ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हो रही हिंसा पर चुप क्यों हैं.
हुगली में हिंसा पर जताया रोष
हुगली. प्रदेश भाजपा के श्रीरामपुर-आरामबाग के संगठनिक अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस पर पंचायत चुनाव से पहले राजनीतिक हिंसा फैलाने पर रोष जताया है.
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों पर भरोसा नहीं रह गया है, इसलिए इस बार पंचायत चुनावों में तृणमूल कांग्रेस अपने गुंडों को उतारी है.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मंगलवार को आरामबाग के एसडीओ कार्यालय में पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने भाजपा उम्मीदवार को नामांकन भरने से रोका गया और पार्टी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, वह राज्य चुनाव आयोग की भूमिका पर संदेह खड़ा करता है.
इस घटना को शर्मनाक करार देते हुए,उन्होंने हुगली जिले के जिलाधिकारी से पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगायी. साथ ही नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण हो, इसकी व्यवस्था करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें