30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता-ढाका कंटेनर ट्रेन का परीक्षण शुरू, शीघ्र शुरू होगा नियमित परिचालन

कोलकाता : बांग्लादेश के लिए एक कंटेनर ट्रेन का परीक्षण (ट्रायल) मंगलवारको यहां स्थित माजेरहाट स्टेशन से शुरू हो गया. दोनों देशों के बीच माल की तेज एवं सुरक्षित ढुलाई की बढ़ती मांग को देखते हुए शीघ्र ही इसका परिचालन नियमित किया जा सकता है. पूर्वी रेल के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने कहा कि पहले […]

कोलकाता : बांग्लादेश के लिए एक कंटेनर ट्रेन का परीक्षण (ट्रायल) मंगलवारको यहां स्थित माजेरहाट स्टेशन से शुरू हो गया. दोनों देशों के बीच माल की तेज एवं सुरक्षित ढुलाई की बढ़ती मांग को देखते हुए शीघ्र ही इसका परिचालन नियमित किया जा सकता है.

पूर्वी रेल के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने कहा कि पहले से सेवारत यात्री एवं माल गाड़ियों के साथ ही इस कंटेनर ट्रेन के परिचालन से निर्यातकों की लंबे समय की मांग की पूर्ति होगी. उन्होंने कहा कि औपचारिकताओं की पूर्ति के बाद दोनों देशों के बीच इस ट्रेन का नियमित परिचालन शीघ्र शुरू किया जा सकता है. कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कल्याण राम ने कहा कि बांग्लादेश में खाद्यान्न, इस्पात और सीमेंट आदि की काफी मांग हैं.

बांग्लादेश जानेवाली पहली कंटेनर ट्रेन में 30 डिब्बे थे जिनमें सोयाबीन खल के 60 कंटेनर लदे थे. यह ट्रेन भारत में माजेरहाट- नैहाटी-रानाघाट-गेडेके रास्ते बांग्लादेश में दरसना-इशुरदी-बंगबंधु पश्चिम तक 301 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें