कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख नौ अप्रैल होने की वजह है प्रदेश भाजपा मुश्किल में पड़ गयी है. प्रदेश भाजपा के सूत्रों के मुताबिक राज्य नेतृत्व चाहता है कि फिलहाल अमित शाह के दौरे की तारीख में बदलाव किया जाये, क्योंकि आठ व नौ अप्रैल को उनका पश्चिम बंगाल दौरा है.
आठ को वह उत्तर बंगाल में रहेंगे और नौ को दक्षिण बंगाल में रहने की योजना है. भाजपा, उत्तर बंगाल में जहां उनकी बड़ी सभा करने व कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करवानेवाली है, तो नौ अप्रैल को बर्दवान में किसानों की सभा के बाद नेताजी इंडोर स्टेडियम में बड़ी सभा करनेवाली है. ऐसे में नौ अप्रैल को अगर पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है, तो सभी कार्यकर्ता उसमें व्यस्त रहेंगे. लिहाजा जिस बड़े पैमाने पर सभा करने की योजना बनायर गयी है, वह पूरी नहीं हो पा रही है.