हादसे की दूसरी बरसी
Advertisement
विवेकानंद फ्लाइओवर हादसे की सीबीआइ जांच की मांग
हादसे की दूसरी बरसी कोलकाता : विवेकानंद फ्लाइओवर हादसे में मारे गये लोगों की याद में एक महाजुलूस का आयोजन कांग्रेस द्वारा किया गया. साथ ही इसकी सीबीआई जांच की मांग की गयी. युवा नेता राजीव सिन्हा के आग्रह पर आयोजित जुलूस में बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के इंटक, छात्र परिषद, मानवधिकार सेल, युवा इंटक […]
कोलकाता : विवेकानंद फ्लाइओवर हादसे में मारे गये लोगों की याद में एक महाजुलूस का आयोजन कांग्रेस द्वारा किया गया. साथ ही इसकी सीबीआई जांच की मांग की गयी.
युवा नेता राजीव सिन्हा के आग्रह पर आयोजित जुलूस में बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के इंटक, छात्र परिषद, मानवधिकार सेल, युवा इंटक के सहयोग से अनिल खरवार, रंजीत ठाकुर, प्रभात तिवारी, राहुल पांडेय, आशुतोष चटर्जी, नवीन शर्मा, सुमन राय चौधरी के साथ 500 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. जुलूस बड़ाबाजार के विभिन्न रास्तों से होते हुए गणेश टॉकीज पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की.
जुलूस में मुख्य रूप से मोहन पांडेय, प्रेम नाथ दुबे, प्रदीप सरकार, अजमल खान, सहदाब अली खान, आशीष पाठक, ऊषा सिंह, वरुण सिंह, प्रेम सिंह, रितेश राय, रोहित पांडेय, मनोज शर्मा, मनीष सिंह, विनोद सोनकर, मुन्नीलाल सिंह, संजय सिंह, हरिप्रकाश सिंह, विक्की शर्मा, विजय चौबे, रामचंद्र शुक्ला, रंजीत सोनकर, संदीप सोनकर, नीरज उपाध्याय, संजय शाह, अनाविल गुहा, रतन केडिया, रामा गोस्वामी, मो.नइम, मो.मंसूर, मो. कैसर, इंतखाब अख्तर, गोपाल परसरामपुरिया, सूरज सोनी, संदीप खरवार, विशाल सूरी, राहुल सिंह, ऋषभ झा, विकास सिंह, विवेक गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.
आंदोलन की धमकी
विवेकानंद फ्लाइओवर कांड की दूसरी बरसी पर भाजपा उत्तर कोलकाता जिला महिला नेता और विवेकानंद रोड की स्थानीय निवासी रेणुका शर्मा ने एक प्रेस विज्ञाति जारी कर इस फ्लाइओवर के प्रति वर्तमान सरकार की उदासीनता पर रोष जाहिर किया है. फ्लाइओवर हटाओ समिति का गठन किया गया था, जिससे कई स्थानीय लोगों जुड़े हुए हैं. यदि सरकार का यही रवैया रहा, तो वह स्थानीय लोगों के सहयोग से आंदोलन करने को मजबूर होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement