Advertisement
कोलकाता :उच्च माध्यमिक परीक्षा आज से, तैयारियां पूरी
कोलकाता : इस साल की उच्च माध्यमिक परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी. यह परीक्षा 11 अप्रैल तक चलेगी. इसी दौरान 11वीं की वार्षिक परीक्षा भी होगी. निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिन के 10 बजे से सवा एक बजे तक उच्च माध्यमिक एवं दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक 11वीं की वार्षिक परीक्षा होगी. […]
कोलकाता : इस साल की उच्च माध्यमिक परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी. यह परीक्षा 11 अप्रैल तक चलेगी. इसी दौरान 11वीं की वार्षिक परीक्षा भी होगी. निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिन के 10 बजे से सवा एक बजे तक उच्च माध्यमिक एवं दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक 11वीं की वार्षिक परीक्षा होगी.
दोनों परीक्षाओं की कार्यक्रम सूची पहले ही जारी की जा चुकी है. इच्छुक परीक्षार्थी वेस्ट बंगाल काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन (एचएस काउंसिल) की वेबसाइट से कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं. पहले दिन यानी 27 मार्च को प्रथम भाषा की परीक्षा होगी. उसके बाद 29 मार्च को द्वितीय भाषा की परीक्षा होगी.
इस बार उच्च माध्यमिक परीक्षा में 8,26,029 परीक्षार्थी बैठेंगे. 11वीं और 12वीं को मिलाकर कुल परीक्षार्थियों की संख्या करीब 17 लाख है. विद्यासागर भवन में शनिवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की अध्यक्ष महुआ दास ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement