27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : ममता ने दिया लड़ाई में साथ रहने का भरोसा

मायावती के सपा के साथ रहने के फैसले का स्वागत कोलकाता : राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की हार के बावजूद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आनेवाले समय में समाजवादी पार्टी के साथ रहते हुए भाजपा का मुकाबला करने का एलान किया. मायावती के इस कदम का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]

मायावती के सपा के साथ रहने के फैसले का स्वागत

कोलकाता : राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की हार के बावजूद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आनेवाले समय में समाजवादी पार्टी के साथ रहते हुए भाजपा का मुकाबला करने का एलान किया. मायावती के इस कदम का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि मायावती का यह कदम देश हित में है. क्योंकि इस वक्त इसी तरह के निर्णय की जरूरत है. उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव को भी कहा कि वह इस लड़ाई में दोनों की मैत्री को सकारात्मक देख रही हैं. लिहाजा वह उनके साथ हैं. उन्होंने मायावती के साथ चंद्रबाबू नायडू को भी ट्वीट किया
और भाजपा के खिलाफ खड़े होने का स्वागत किया है.गौरतलब है कि भाजपा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की नौ सीटें जीतीं. एक सीट पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा किया.उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी को मिली हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने शनिवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने चुनाव में धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया.
देश-विदेश पेज भी देखें .
मैं मायावती जी द्वारा आज व्यक्त किये गये विचारों का समर्थन करती हूं. हम देश के लिए इस मिशन में पूरी मजबूती से उनके और अखिलेश यादव के साथ हैं.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री , पश्चिम बंगाल
मैं साफ कर देना चाहती हूं कि सपा- बसपा का मेल अटूट है. भाजपा का मकसद सिर्फ सपा- बसपा की दोस्ती को तोड़ना है. कांग्रेस पार्टी के साथ हमारे पुराने संबंध हैं.
मायावती, बसपा सुप्रीमो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें