कोलकाता : पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की पांच सीटों के मतदान को लेकर विधानसभा परिसर में दिनभर गहमा-गहमी बनी रही, हालांकि विधानसभा में पार्टियों की दलगत स्थिति के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के चार उम्मीदवारों नदीमुल हक, शांतनु सेन, शुभाशीष चक्रवर्ती और आबीर रंजन विश्वास और तृणमूल कांग्रेस समर्थित कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी, लेकिन वाम मोरचा के उम्मीदवार रबीन देव भी दिन भर विधानसभा में डटे रहें. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सुबह नौ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन मतदान प्रक्रिया सुबह 9.23 बजे शुरू हुई थी, हालांकि पहले से विधायक लाइन में लग गये थे.
Advertisement
पश्चिम बंगाल राज्यसभा चुनाव : विधानसभा में रही दिनभर गहमा-गहमी, कुल 288 विधायकों ने किया मतदान
कोलकाता : पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की पांच सीटों के मतदान को लेकर विधानसभा परिसर में दिनभर गहमा-गहमी बनी रही, हालांकि विधानसभा में पार्टियों की दलगत स्थिति के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के चार उम्मीदवारों नदीमुल हक, शांतनु सेन, शुभाशीष चक्रवर्ती और आबीर रंजन विश्वास और तृणमूल कांग्रेस समर्थित कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की […]
तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही विधायकों को निर्देश दे दिया था कि वे सुबह नौ बजे तक विधानसभा पहुंच जायें. उसी तरह से तरह कांग्रेस व वाम मोरचा के विधायक भी पहुंच गये थे. विधायकों के मतदान को लेकर दिन भर विधानसभा में गहमागहमी रही. राज्यसभा चुनाव अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत होता है, इसमें विधायक उम्मीदवार के नाम के विपरीत दिशा में अपनी पसंद व पार्टी के निर्देश के अनुसार मतदान करते हैं.
मेयर और शुभ्रांशु ने भी किया मतदान
कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी व तृणमूल कांग्रेस के विधायक शुभ्रांशु राय भी विधानसभा में मतदान करने पहुंचे. उल्लेखनीय है कि श्री चटर्जी अपनी पत्नी से विवाद के कारण सुर्खियों में हैं, वहीं मुकुल राय के भाजपा में शामिल होने के बाद शुभ्राशु राय को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन दोनों विधायकों ने शुक्रवार को मतदान किया. मेयर ने मतदान के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात भी की.
तृणमूल कांग्रेस ने विधायकों को दिया स्लिप
तृणमूल कांग्रेस की ओर से विधायकों को स्लिप दिया जा रहा था. उसी स्लिप के अनुसार ही वे मतदान कर रहे थे. इस स्लिप पर यह लिखा हुआ था कि वे किस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे. स्लिप में उम्मीदवार के नाम व उनका क्रम संख्या लिखा हुआ था तथा मतदान केंद्र के अंदर तृणमूल कांग्रेस के चार मंत्री अरुप विश्वास, फिरहाद हकीम, ज्योतिप्रिय मल्लिक व असीमा पात्र उपस्थित थे. प्रत्येक विधायक मत पत्र पर प्राथमिकता लिखाने के बाद पोलिंग एजेंट का दिखाता था.
भाजपा विरोधी शक्ति एकजुट हों : पार्थ
राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के चारों उम्मीदवारों व तृणमूल समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार श्री सिंघवी की जीत तय है. पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश के अनुसार तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन दिया है. उन लोगों का मुख्य लक्ष्य ममता बनर्जी के नेतृत्व में भाजपा विरोधी शक्तियों को एकजुट करना है. मतदान करने पहुंचे राज्य के सूचना व संस्कृति राज्यमंत्री इंद्रनील सेन ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेकर काफी अच्छा लग रहा है. वहीं तृणमूल विधायक डॉ निर्मल मांझी ने कहा कि यह चुनाव एक उत्सव की तरह है.
राज्यसभा चुनाव से प्रभावित नहीं होगा कांग्रेस व वामो का संबंध : सुजन
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी की उम्मीदवारी को तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थन करने राज्य में कांग्रेस व वाम मोरचा के बीच अापसी तालमेल प्रभावित नहीं होगा. विधानसभा में माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि इस चुनाव से वाम मोरचा व कांग्रेस के बीच आपसी तालमेल प्रभावित नहीं होगा, हालांकि राज्यसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच समझौता होता, तो बेहतर होता. उन्होंने कहा कि आम लोगों की हितों की रक्षा के लिए कई क्षेत्रों में दोनों पार्टियां एकजुट हो कर तृणमूल कांग्रेस का विरोध करना जारी रखेगी, हालांकि कांग्रेस अखिल भारतीय पार्टी है. वह जिस तरह अच्छा समझती है, वह निर्णय लेती है. हालांकि राज्यसभा चुनाव में दोनों पार्टियों के बीच आपसी तालमेल से उम्मीदवार देने पर अच्छा होता. उन्होंने कहा कि राज्य में कई मुद्दों पर पहले भी कांग्रेस के साथ मिल कर लड़ाई कर रहे थे और भविष्य में भी लड़ाई होगी. तृणमूल कांग्रेस द्वारा अभिषेक मनु सिंघवी की उम्मीदवारी को समर्थन किये जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सारधा व नारदा बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है. इसी कारण तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को वोट देने के सिवा कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि नारदा व सारधा मामले में श्री सिंघवी ने तृणमूल कांग्रेस को काफी मदद की थी. तृणमूल के कुछ नेता दावा करते हैं कि श्री सिंघवी उनके उम्मीदवार हैं, हालांकि वह इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करना नहीं चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement