टॉप सूची में स्कूल को शामिल करने के लिए की गयी थी जालसाजी
Advertisement
आरोपी हेडमास्टर को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने किया तलब
टॉप सूची में स्कूल को शामिल करने के लिए की गयी थी जालसाजी शुक्रवार को साल्टलेक दफ्तर में बुलाया गया जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी सुभाषनगर हाई स्कूल की घटना कोलकाता : माध्यमिक की परीक्षा में अब तक पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को नकल करते देखा गया था लेकिन अब पहली बार अपने स्कूल को टॉप […]
शुक्रवार को साल्टलेक दफ्तर में बुलाया गया
जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी सुभाषनगर हाई स्कूल की घटना
कोलकाता : माध्यमिक की परीक्षा में अब तक पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को नकल करते देखा गया था लेकिन अब पहली बार अपने स्कूल को टॉप स्कूलों की सूची में शामिल करने के लिए स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ ही धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. घटना जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी के सुभाषनगर हाई स्कूल की है. इस मामले में बुधवार को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने आरोपी हेडमास्टर हरिदयाल राय समेत कुछ अधिकारियों को शुक्रवार को साल्टलेक स्थित कार्यालय में तलब किया है.
मयनागुड़ी के सुभाषनगर हाई स्कूल के एक शिक्षक का आरोप है कि परीक्षा के पहले ही प्रश्नपत्र के उत्तर लिख कर उसे स्कूल के प्रथम ब्वॉय के पास हेडमास्टर पहुंचा दिया करते थे. स्कूल के शिक्षकों का दावा है कि एक दो दिन नहीं, बल्कि बांग्ला से लेकर गणित की परीक्षा तक ऐसा किया गया. आरोप है कि स्कूल में प्रश्नपत्र आते ही उसे पास के रूम में ले जाया जाता था और दो मिनट के अंदर ही खोल कर सारे उत्तर स्कूल के प्रथम ब्वॉय शुभज्योति राय को बता दिया जाता था.
ग्यारह बजे तक सारे उत्तर मिल जाते थे. भूगोल की परीक्षा के दिन स्कूल के ग्रुप डी स्टाफ की बेटी के घर प्रश्न पत्र भेज दिया गया था. वहीं से वह सारे उत्तर लिखकर स्कूल गयी थी.स्कूल परिदर्शक विश्वनाथ भौमिक का कहना है कि सबसे पहले मामला उनकी नजर में आया. समय पर प्रश्न पत्र खोलने की बात रहने के बावजूद भी परीक्षा के दिन समय से काफी पूर्व हेडमास्टर प्रश्न पत्र खोल लिया करते थे. नियमानुसार समय से पूर्व खोलने के लिए सुपरवाइजर की उपस्थिति में प्रश्न पत्र खोलने की बात रहती है लेकिन वे उसे दूसरे कामों में भेज कर प्रश्नपत्र खोल लिया करते थे.
इधर इस मामले में विद्यार्थियों के परिवारवालों और हेडमास्टर ने सारे आरोपों को खारिज किया है. हेडमास्टर श्री राय का कहना है कि आरोप लगानेवाले इसे प्रमाणित करें. गणित के दिन कुछ जरूरी वजहों से प्रश्न पत्र खोले थे. यह बात काउसिंल को भी बता दूंगा. इधर माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को हेडमास्टर और दायित्व प्राप्त अधिकारियों को तलब किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement