Advertisement
सिलीगुड़ी भाजपा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल पर हमला
प्रवीण समेत तीन भाजपाई अस्पताल में भर्ती तृणमूल पर लगा है हमला करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों से किया किनारा सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल पर हमला करने का आरोप तृणमूल पर लगा है. रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 44 नंबर वार्ड में भाजपा और तृणमूल के बीच भिड़ंत […]
प्रवीण समेत तीन भाजपाई अस्पताल में भर्ती
तृणमूल पर लगा है हमला करने का आरोप
तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों से किया किनारा
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल पर हमला करने का आरोप तृणमूल पर लगा है. रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 44 नंबर वार्ड में भाजपा और तृणमूल के बीच भिड़ंत हो गयी. घटना के खिलाफ भाजपा सदस्यों ने भक्तिनगर थाने में घेराव कर विरोध जताया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी अचिंत्य दासगुप्ता भक्ति नगर थाना पहुंचे. भाजपा ने तृणमूल पर जानलेवा हमले का दोषारोपण करते हुए भक्तिनगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
हालांकि तृणमूल ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, उस इलाके में भाजपा व तृणमूल के बीच पिछले कई दिनों से टकराव जारी है. बीते शुक्रवार को 44 नंबर वार्ड निवासी भाजपा कार्यकर्ता प्रणव सरकार को तृणमूल के कुछ लोगों ने पीट दिया था. वह बुरी तरह से घायल हुए थे. रविवार को सिलीगुड़ी भाजपा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल उनसे मुलाकात करने उनके घर पहुंचे.
मुलाकात के बाद घर से बाहर निकलते ही तृणमूल के लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में प्रवीण अग्रवाल सहित भाजपा के कुल सात लोग घायल हुए हैं. इनमे से एक कि हालात गंभीर बतायी जा रही है.
सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में चिकित्साधीन प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि तृणमूल की गुंडा वाहिनी के हमले में भाजपा के कई लोग घायल हुए हैं.
वे सभी तृणमूल के हाथों घायल प्रणव सरकार से मुलाकात करने पहुचे थे. प्रणव के घर से बाहर निकलते ही तृणमूल के गुंडों ने बांस, रॉड व बटान से हमारे ऊपर हमला कर दिया.
इस घटना में घायल सभी भाजपाइयों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को छोड़ दिया गया. जबकि प्रवीण अग्रवाल, सौरभ सरकार को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिला भाजपा युवा मोर्चा के आइटी प्रभारी प्रतिम सिंह की गर्दन की एक हड्डी टूट गयी है. उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर तृणमूल ने भाजपा पर इलाके में दंगा भड़काने का आरोप लगाया है. दार्जिलिंग जिला तृणमूल सचिव व 44 नंबर वार्ड के पर्यवेक्षक माणिक अरोड़ा ने बताया कि भाजपा के लोगों पर हमला करनेवालों में तृणमूल के लोग शामिल नहीं थे. भाजपाई ही अस्त्र के साथ इलाके में घुसे थे, जिसका इलाकावासियों ने विरोध किया. उन्होंने बताया कि उस वार्ड में भाजपा का नामोनिशान नहीं है. 44 नंबर वार्ड वामो के कब्जे में है. ऐसे में ‘राम’ व ‘वाम’ मिलकर इलाके में दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement