कोलकाता. मेयर और वैशाखी बनर्जी के बीच प्रेम संबंध की अटकलें तेज हैं. हालांकि मेयर ने इसका खंडन किया है. उनका कहना है कि वैशाखी उनकी पारिवारिक मित्र है और यह बात उनकी पत्नी भी जानती हैं. मेयर शोभन चटर्जी ने मंगलवार को कोलकाता नगर निगम में संवाददाताओं को बताया कि जीवन के कठिन दौर में वैशाखी ने मेरा साथ दिया. उतार-चढ़ाव में मदद की. उसकी इस कृतज्ञता को मैं भूल नहीं सकता.
पत्नी जहां रहती है, उस घर में कभी नहीं जाऊंगा
मेयर ने कहा कि वर्तमान में पत्नी रत्ना जहां रह रही हैं वह उनका पैतृक आवास है. फिर भी वह घर नहीं जाना चाह रहे हैं. मेयर ने कहा: रत्ना से मेरी शादी छह दिसंबर 1996 को हुई थी. आज जरूर कोई ऐसी बात हुई है, जिसके कारण मैंने अलीपुर कोर्ट में तलाक का मामला दायर किया है.
वेबकूटा से वैशाखी को हटाये जाने पर भड़के
मेयर और वैशाखी के बीच प्रेम प्रसंग की खबर सामने आने के बाद वेस्ट बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से वैशाखी को हटा दिया गया है. इस विषय पर सवाल पूछने पर मेयर भड़क गये. उन्होंने वैशाखी का नाम लिये बगैर कहा कि यदि मेरे साथ खड़ा होने, मेरा साथ देने के लिए किसी को पद से हटा दिया जाता है, तो यह गलत है. वह काफी सक्रियता से संगठन का कार्य करती है. हालांकि उन्होंने कहा इस विषय में इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते हैं. उक्त संगठन को चलाने के लिए 21 लोगों की कमेटी है. वे लोग ही इस मामले पर प्रकाश डाल सकेंगे. मेयर ने इतना जरूर कहा कि यदि मेरा साथ देने वाले किसी व्यक्ति पर किसी तरह का आघात किया जाता है, तो मैं कहूंगा वह आघात पहले मेरे ऊपर आये.
कोर कमेटी की बैठक में नहीं हुए शामिल
हाल में तृणमूल कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें मेयर शोभन चटर्जी शामिल नहीं हुए थे. इस विषय में उन्होंने बताया कि बैठक के बाद ही निगम का बजट सत्र शुरू होने वाला था. बजट की व्यस्तता के कारण ही वह बैठक में शामिल नहीं हुए.
वैशाखी पारिवारिक मित्र है, यह मुझे मालूम नहीं था. शोभन चटर्जी दबाव बनाने के लिए मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवा रहे हैं. वह कोलकाता के मेयर और राज्य के मंत्री हैं. लेकिन मुझे पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पूरा भरोसा है. सीएम मुझसे और मेरे व्यवहार से परिचित हैं. मेरी ससुराल एवं मायके के लोग इस परिस्थिति से निपटने के लिए मानसिक संबल प्रदान कर रहे हैं. इसके लिए मैं सबकी आभारी रहूंगी.
रत्ना चटर्जी, मेयर की पत्नी