कोलकाता : हसीन जहां शनिवार को िफर अपने वकील के साथ कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार पहुंचीं. उन्होंने पुलिस को कुछ ऑडियो क्लिप व दस्तावेज सौंपे हैं. ऑडियो क्लिप में उनके और शमी के बीच बातचीत रिकार्ड है. पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं बताया है. हालांकि संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने कहा है
कि हसीन जहां के बयान को पुलिस ने रिकॉर्ड किया है. गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को हसीन ने मीडिया के सामने भी ऑडियो क्लिप जारी किया था. हसीन ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर इससे संबंधित एक पोस्ट भी किया था, जिसमें उन्होंने व्हाट्सएप के स्क्रीन शॉट्स भी शेयर किये थे जो शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के बताये जा रहे हैं.