21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिपुरा में हारे हैं वामपंथी, लेकिन मातम मना रही हैं ममता : दिलीप

कहा : अब बंगाल में विपक्ष के रूप में केवल भाजपा रह गयी भाजपा अब मिशन बंगाल के लिए तैयार है कोलकाता : त्रिपुरा में सत्ता पर काबिज भाजपा का असर पश्चिम बंगाल पर सीधे पड़ेगा, इसमें कोई शक नहीं है. इस वजह से तृणमूल कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े सभी नेताओं के चेहरे […]

कहा : अब बंगाल में विपक्ष के रूप में केवल भाजपा रह गयी
भाजपा अब मिशन बंगाल के लिए तैयार है
कोलकाता : त्रिपुरा में सत्ता पर काबिज भाजपा का असर पश्चिम बंगाल पर सीधे पड़ेगा, इसमें कोई शक नहीं है. इस वजह से तृणमूल कांग्रेस के छोटे से लेकर बड़े सभी नेताओं के चेहरे पर परेशानी की लकीर साफ दिख रही है. यह बात प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मीडिया से बात करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि माकपा के खिलाफ लड़ाई करके बंगाल की सत्ता में आने वाली मुख्यमंत्री आज माकपा की हार पर मातम मना रही हैं. माकपा के मातम मनाने का कारण तो समझ में आ रहा है, क्योंकि वह लोग सत्ता से बेदखल हुए लेकिन तृणमूल क्यों बुक्का फाड़ कर रो रही है यह बात अब लोगों को समझने से बाकी नहीं रह गया है.
उन्होंने कहा कि दरअसल ममता बनर्जी को पता है कि अगली बारी अब उन्हीं की है. भाजपा अब मिशन बंगाल के लिए तैयार है. इसलिए वह दिल से चाहती थीं कि किसी भी तरह त्रिपुरा में माकपा जीत जायें लेकिन मोदी के झाडू ने माकपा को साफ किया ही, वहां पर तृणमूल कांग्रेस को उसकी हैसियत बता दी. बंगाल में अब एक मात्र विपक्ष के रूप में भाजपा ही रह गयी है.
ममता चाहती थीं कि बंगाल में कांग्रेस और माकपा बची रहेगी तो विरोधी वोट भाजपा को नहीं मिलेगा, लेकिन हालात बदल गये हैं, अब बंगाल में विपक्ष के रूप में केवल भाजपा रह गयी है. दिलीप घोष ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि त्रिपुरा की तरह बंगाल में भी यहां के लोग तृणमूल कांग्रेस से निजात पाने के लिए भाजपा के साथ खड़े होंगे, क्योंकि माकपा की तर्ज पर ही ममता बनर्जी राज्य को पीछे की ओर ले जा रही हैं. बंगाल के लोग विकास चाहते हैं और उनके सामने मोदी का स्पष्ट नेतृत्व हैं. बावजूद इसके ममता बनर्जी मुगालते में हैं. उनको लग रहा है कि बंगाल में कमल को खिलने से वह रोक देंगी. उनका यह भ्रम दूर होगा. यह बात वह भली भांति जानती हैं, इसलिए वह जिस माकपा को पानी पी पीकर कोसती थीं, उसी माकपा के लिए मातम मना रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें