चेयरमैन ने चार कर्मचारियों को किया निलंबित
Advertisement
चर्चपल्ली के कब्रिस्तान से सरेआम काटे जा रहे पेड़
चेयरमैन ने चार कर्मचारियों को किया निलंबित बदनाम करने की साजिश का लगाया आरोप मालदा : इंगलिशबाजार नगरपालिका के मातहत चर्चपल्ली इलाके के कब्रिस्तान से दिन दहाड़े लाखों रुपए की बेशकीमती पेड़ काटे जा रहे हैं. गुरुवार की शाम को इसकी जानकारी मिलने पर इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन नीहार घोष ने कब्रिस्तान के चार कर्मचारियों […]
बदनाम करने की साजिश का लगाया आरोप
मालदा : इंगलिशबाजार नगरपालिका के मातहत चर्चपल्ली इलाके के कब्रिस्तान से दिन दहाड़े लाखों रुपए की बेशकीमती पेड़ काटे जा रहे हैं. गुरुवार की शाम को इसकी जानकारी मिलने पर इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन नीहार घोष ने कब्रिस्तान के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि बीते कल की शाम मालदा शहर के कृष्णपल्ली इलाके से जब कुछ लोग एक शव को दफनाने गये तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही नगरपालिका चेयरमैन नीहार घोष तत्काल ही मौके पर पहुंचे और उन्होंने हालात का जायजा लिया. घटना की छानबीन करने के बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से कब्रिस्तान में तैनात नगरपालिका के पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. चेयरमैन ने बताया कि इस संबंध में इंगलिशबाजार थाना में शिकायत भी दर्ज करायी जायेगी.
उल्लेखनीय है कि मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके के रेलवे लाइन के निकट स्थित चर्चपल्ली में उक्त कब्र है. कई एकड़ जमीन में फैले इस कब्रिस्तान में काफी संख्या में कीमती पेड़ हैं. हाल ही में वहां नगरपालिका की ओर से तीन हाईमास्ट लाइट लगाये गये हैं. कब्रिस्तान से दिन के उजाले में ही पेड़ काटे जाने जैसी गंभीर घटना घट रही हैं. जानकारी अनुसार अभी तक 80-90 पेड़ काटे जा चुके हैं.
इस संबंध में करीम शेख ने बताया कि जब वे लोग एक शव को दफनाने गये तो वहां देखा कि बड़े बड़े बेशकीमती पेड़ काटे गये हैं. काटे गये बचे हुए हिस्से को घास-फूस से ढक दिया गया है. संदेह होने पर उन्होंने कब्रिस्तान के रेजिस्ट्रार से जाकर पेड़ों के बारे में जानना चाहा. जवाब में रेजिस्ट्रार रेजाउल समद ने बताया कि उनकी जानकारी में चेयरमैन की सहमति से ही पेड़ काटे जा रहे हैं.
जब यह बात नगरपालिका चेयरमैन तक पहुंची तो उन्होंने खुद ही मौके पर जाकर जमीनी स्थिति का मुआयना किया. मामले में कुछ लोगों की संलिप्तता को लेकर उन्होंने कब्रिस्तान के रेजिस्ट्रार रेजाउल समद और चार सुरक्षा गार्ड पप्पू शेख, हसन शेख, होसेन शेख और अनु महालदार को निलंबित कर दिया.
चेयरमैन नीहार घोष ने बताया कि प्रशासन को चकमा देकर सरेआम पेड़ काटे जाने की घटना गंभीर है. इसीलिये उन्हें सस्पेंड किया गया है. वे इस मामले में थाने में भी शिकायत दर्ज करायेंगे .उनका मानना है कि इस मामले के साथ किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने ऐसा किया जा रहा है. ऐसे लोगों की पहचान की जायेगी. वहीं, कब्रिस्तान के रेजिस्ट्रार रेजाउल समद ने बताया कि कब्रिस्तान के पेड़ काट रहे हैं बीबीग्राम के निवासी जॉनी और सिराज.
हालांकि उनका कब्रिस्तान से कोई संबंध नहीं है. लेकिन वे एक तरह से यहां के सर्वेसर्वा हैं. इसके पहले उन्होंने ही कब्रिस्तान की सड़क बनाई थी. इस बार भी वे लोग सड़क की मरम्मत करेंगे. उन्होंने बताया था कि इसी के लिये पेड़ों को काटना जरूरी है. रेजाउल समद ने बताया कि उन्होंने बीते एक फरवरी को योगदान दिया है.
इसके बावजूद उन्होंने जाना चाहा कि उन्हें पेड़ काटने की अनुमति किसने दी है. तब उन्होंने चेयरमैन का नाम लिया. उसके बाद उन्होंने उनसे कोई सवाल नहीं पूछा. हालांकि उन्होंने माना कि जॉनी वगैरह ने उन्हें कोई अनुमतिपत्र नहीं दिखाये थे. वहीं, चेयरमैन का कहना है कि वह इस मामले की तह तक जाकर रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement