23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी में दो से दुष्कर्म

जलपाईगुड़ी: डुवार्स के चाय बहुल क्षेत्रों में दिन-ब-दिन नारी तस्करी का मामला बढ़ता जा रहा है. नारी तस्करी की शिकार एक किशोरी व एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नागराकाटा थाना पुलिस ने नारी तस्करी के आरोप में गीता लोहार (35), गीता के पति निरंजन लोहार (41) व मिथुन बड़ुआ (34) […]

जलपाईगुड़ी: डुवार्स के चाय बहुल क्षेत्रों में दिन-ब-दिन नारी तस्करी का मामला बढ़ता जा रहा है. नारी तस्करी की शिकार एक किशोरी व एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नागराकाटा थाना पुलिस ने नारी तस्करी के आरोप में गीता लोहार (35), गीता के पति निरंजन लोहार (41) व मिथुन बड़ुआ (34) व दुष्कर्म के आरोप में शरण तोर्षा (37) को गिरफ्तार किया है.

वहीं, दुष्कर्म के और एक आरोपी दुखीराम नट्ट (36) घटना के बाद से फरार है. माल महकमा पुलिस अधिकारी नबरू भुटिया ने बताया कि पांच मई को डुवार्स के देवपाड़ा चाय बागान की रहनेवाली 15 व 27 वर्षीय दो किशोरियों को दिल्ली में काम दिलाने का झांसा देकर गीता लोहार नामक एक महिला उसे अपने साथ ले गयी थी. नागराकाटा के ग्रास मोड़ के निकट लड़कियों को लाने के बाद गीता ने मिथुन बड़ुआ को मोटी रकम के बदले लड़कियों को बेच दिया था. गीता व मिथुन के बीच हुए सौदे की बात सुन लेने के बाद दोनों लड़कियां वहां से भाग निकली थीं. दोनों लड़कियां ग्रास मोड़ पर एक अज्ञात परिचित व्यक्ति शरण तोर्षा के घर पनाह ली थी.

शरण तोर्षा ने भी लड़कियों को दिल्ली में काम दिलाने का आश्वासन दिया. शाम होते ही शरण अपने दोस्त दुखीराम नट्ट के साथ नागराकाटा के कैरन स्टेशन से लड़कियों को दिल्ली ले जाने के बहाने घर से बाहर ले गया, लेकिन दोनों का उद्देश्य कुछ और ही था. स्टेशन नहीं ले जाकर दोनों ने लड़कियों को जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना के बाद दोनों लड़कियों ने नागराकाटा में और एक अज्ञात व्यक्ति के घर में जाकर शरण ली. दोनों पीड़ित लड़कियों ने उस व्यक्ति को सब कुछ बता दिया. पांच मई को व्यक्ति ने नागराकाटा पुलिस के साथ संपर्क किया व पुलिस ने लड़कियों के रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी.

छह मई की सुबह दोनों के रिश्तेदारों की मौजूदगी में नागराकाटा थाना के ओसी पंकज थापा ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार रात को ही गीता लोहार, उसके पति निरंजन लोहार, मिथुन बड़ुआ व शरण तोर्षा को गिरफ्तार किया. दुखीराम नट्ट फरार है. आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. मेडिकल चेकअप के बाद लड़कियों उनके रिश्तेदारों के हाथों सौप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें