Advertisement
बंगाल : चार सड़क हादसे, इंजीनियरिंग के छात्र समेत तीन ने तोड़ा दम
एक वृद्धा समेत सात लोग जख्मी इएम बाइपास में दो, हेस्टिंग्स व ठाकुरपुकुर में हुए हादसे बाइपास के पास आॅनलाइन कैब में इंजीनियरिंग की परीक्षा देने जा रहे थे चार छात्र कोलकाता : रविवार को दिनभर महानगर के विभिन्न जगहों में हुए सड़क हादसों में एक इंजीनियरिंग छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, […]
एक वृद्धा समेत सात लोग जख्मी
इएम बाइपास में दो, हेस्टिंग्स व ठाकुरपुकुर में हुए हादसे
बाइपास के पास आॅनलाइन कैब में इंजीनियरिंग की परीक्षा देने जा रहे थे चार छात्र
कोलकाता : रविवार को दिनभर महानगर के विभिन्न जगहों में हुए सड़क हादसों में एक इंजीनियरिंग छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक वृद्धा समेत सात लोग जख्मी हुए हैं. पहली दुर्घटना प्रगति मैदान थाना अंतर्गत इएम बाइपास के मइला खाल ब्रिज में रविवार सुबह 6.30 बजे के करीब घटी. हावड़ा के शिवपुर स्थित इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नॉलॉजी के छात्र रविवार सुबह ऑनलाइन कैब में सवार होकर राजारहाट की तरफ परीक्षा देने जा रहे थे.
अचानक इएम बाइपास के मइला खाल ब्रिज के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से जा टकरायी. उस कार में सवार चारों छात्र व चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सा के दौरान सायंतन विश्वास (21) नामक छात्र की मौत हो गयी. वहीं, अन्य तीन शुभोदीप प्रधान (24), सुदान पांडे (22) और मोहम्मद परवेज (20) के अलावा चालक सुजय घरामी (20) का अस्पताल में इलाज चल रहा है. खबर पाकर प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है.
दूसरी दुर्घटना प्रगति मैदान थाना अंतर्गत इएम बाइपास के आंबेडकर ब्रिज के निकट रविवार सुबह की है. यहां तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान विभूति ओझा (60) के रूप में हुई है. वह झाड़ग्राम के रहनेवाले थे. वहीं, इस हादसे में बाइक चालक रिचिक पततुंडू (18) और बाइक सवार सांवली कांजीलाल (17) जख्मी हो गये. सभी घायलों को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया है. वहां दोनों का इलाज चल रहा है.
तीसरी घटना विद्यासागर सेतु के निकट आरसीटीसी के पास रविवार दोपहर 1.30 बजे के करीब घटी. हेस्टिंग्स थाने की पुलिस को खबर मिली कि एक ऑनलाइन कैब चालक कार से पीछे लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है.
खबर पाकर पुलिस की टीम वहां पहुंची और उसे एसएसकेएम अस्पताल ले गयी. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. मृतक की पहचान पितांबर यादव (35) के रूप में हुई. वह गोविंद खटिक रोड का निवासी था. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि कैब खराब होने के कारण वह गाड़ी के पीछे कुछ ठीक कर रहा था. इसी समय अचानक पीछे से कोई गाड़ी आकर उस कार को धक्का मार दिया. पुलिस फरार वाहन की तलाश कर रही है.
चौथी घटना ठाकुरपुकुर इलाके के बखराहाट रोड क्रॉसिंग की है. यहां संध्यारानी दास (62) नामक महिला सड़क पार करते समय बस के धक्के से बुरी तरह जख्मी हो गयी. इस घटना में उसके बायें पैर में चोट लगी है. पुलिस ने फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement