रानीगंज : डीवाईएफआई कर्मियों ने 17 सूत्नी मांगों के समर्थन में शुक्र वार को रानीगंज आंचलिक कमेटी के वैनर तले रानीगंज स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया. जसीडीह-कोलकाता ट्रेन को 15 मिनट तक रोके रखा. जिला सचिव हेमंत प्रभाकर, रानीगंज आंचलिक कमेटी अध्यक्ष प्रदीप दास, रजनी पासवान, शुभेंदू कापरी, गौतम कुमार, संजय प्रमाणिक, अनुपम चटर्जी आदि उपस्थित थे. जिला सचिव श्री प्रभाकर ने कहा कि केंद्र सरकार रेल का निजीकरण कर रही है.
उन्होंने कहा कि रानीगंज से बांकुड़ा तक यात्नी रेल सेवा चालू करने, प्रत्येक आधा घंटा में ईएमयू ट्रेन सेवा उपलब्ध कराने, दूरगामी ट्रेनों का रानीगंज में ठहराव दिये जाने की मांगें आंदोलन में शामिल की गयी है. मांगों से संबंधित ज्ञापन रानीगंज स्टेशन प्रभारी एचके सिंह को दी गई. उन्होंने इसे सक्षम अधिकारी को अग्रसारित करने का निर्देश दिया.