रेलवे ने कहा : प्रदर्शन के दौरान नहीं हुआ हादसा
Advertisement
प्रदर्शन के दौरान चलायी ट्रेन, कई लोग घायल,रेलवे ने किया इंकार
रेलवे ने कहा : प्रदर्शन के दौरान नहीं हुआ हादसा कोलकाता : डीवाइएफआइ द्वारा शुक्रवार को सियालदह मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर किये गये रेल रोको आंदोलन के दौरान यादवपुर रेलवे स्टेशन पर हादसा हो गया. इसमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है. डीवाइएफआइ का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर […]
कोलकाता : डीवाइएफआइ द्वारा शुक्रवार को सियालदह मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर किये गये रेल रोको आंदोलन के दौरान यादवपुर रेलवे स्टेशन पर हादसा हो गया. इसमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है. डीवाइएफआइ का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर रेलवे ने जानबूझ कर ट्रेन चला दी. रेलवे प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान एक घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेनों का परिचालन बंद रखा गया था. रेल अवरोध खत्म होने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. ट्रेन रोकने के कारण आरपीएफ ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. डीवाइएफआइ का कहना है कि हादसे में सात समर्थक घायल हुए हैं.
जबकि रेलवे प्रशासन का दावा है कि एक व्यक्ति को मामूली चोट आयी थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. रेलवे में खाली पदों पर नियुक्ति समेत अन्य मांगों के समर्थन में डीवाइएफआइ द्वारा शुक्रवार को सियालदह मंडल में रेल अवरोध किया. सुबह 11:30 बजे अवरोध शुरू हुआ. कांचरापाड़ा, पायराडांगा, डुबलिया और बरहमपुर, डाकुरिया, सोनारपुर, बालीगंज और यादवपुर स्टेशन पर आंदोलनकारी एकत्रित हो गये. प्रदर्शनकारी चक्र रेलवे के बीबीडीबाग स्टेशन पर भी प्रदर्शन किया. मेल लाइन में सुबह 11 : 45 से 12: 10 बजे एवं सियालदह साउथ सेक्शन में 11: 45 से 12: 50 तक अवरोध चला. विभिन्न स्टेशनों पर दर्जनों ट्रेनें खड़ी रहीं जबकि सियालदह दक्षिण शाखा में दो जोड़ी लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.
डीवाइएफआइ कार्यकर्ताओं का आरोप था कि यादवपुर स्टेशन पर प्रदर्शन के दौरान रेलवे ने ट्रेन चला दी, जिस कारण सात कार्यकर्ता घायल हो गये. डीवाइएफआइ नेता हीमद्र राज भट्टाचार्या का कहना था कि प्रदर्शन के दौरान बारूईपुर-सियालदह लोकल आ गयी, जिससे भगदड़ मच गयी.
पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि यादवपुर स्टेशन पर सुबह 11:45 से 12:50 तक अवरोध चला. हादसा रेल अवरोध खत्म होने के बाद हुआ. रेल, जनता की संपत्ति है. इस प्रकार के गैर जिम्मेदराना व्यवहार से रेलवे को भारी नुकसान होता है. प्रदर्शन के कारण मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर घंटेभर से ज्यादा समय तक ट्रेनें खड़ी रहीं, वहीं कुछ को रद्द करना पड़ा.
हुगली में भी प्रदर्शन : आरोप है कि जादवपुर में रेल अवरोध के दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गये. इसके प्रतिवाद में शुक्रवार को वैद्यवाटी रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे से 11.30 तक रेल अवरोध किया गया जिससे दैनिक यात्री प्रभावित हुए. बाद में रेल पुलिस और जीआरपी के हस्तक्षेप पर अवरोध हटा.
वहीं शाम रिसड़ा के जीटी रोड पर वेलिंग्टन जूट मिल के समक्ष छात्र नेता शुभम हेला के नेतृत्व में जादवपुर की घटना का तीव्र प्रतिवाद करते हुए एसएफआइ कार्यकर्ताओं ने तकरीबन आधे घंटे तक पथावरोध किया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप पर अवरोध हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement