कोलकाता. डायरिया पीड़ितों का हाल जानने के लिए विधानसभा में वाम परिषदीय दल के नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती बाघाजतीन अस्पताल पहुंचे. वहां पीड़ितों के परिजनों से मिलने के साथ ही चिकित्सकों से बात की. डॉ सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि रविवार को अपराह्न तक डायरिया को लेकर अस्पताल में 28 लोग भर्ती थे. कई लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. डायरिया का प्रकोप बढ़े नहीं इसलिए राजनीति से परे हटकर एक साथ कार्य करना होगा. माकपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का हाल जान रहे हैं.
माकपा नेता ने कहा कि डायरिया को लेकर उनकी बात शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम (बाॅबी) और मेयर शोभन चट्टोपाध्याय से हुई है, कथित तौर पर उनकी ओर से कहा गया है कि इलाके में आपूर्ति किये जाने वाले पेयजल की वजह से लोगों को डायरिया नहीं हुआ है.
हालांकि माकपा नेता ने मेयर और मंत्री से इस बारे में फिर से ध्यान देने का आवेदन किया. डॉ सुजन चक्रवर्ती के साथ वामपंथी पार्षद रिंकू नस्कर, नंदिता राय, चयन भट्टाचार्य, देवाशीष मुखर्जी भी मौजूद थे. इधर डायरिया के मरीजों का हाल जानने के लिए बाघाजतीन अस्पताल सांसद मनीष गुप्ता भी पहुंचे थे. वहां उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक और निगम में एमएमआइसी (स्वास्थ्य) अतीन घोष से भी बातचीत की.