हादसा. पिकनिक मनाने जा रहे थे, खपरैल मोड़ इलाके में स्कूल बस की ट्रक से हुई टक्कर
Advertisement
बागडोगरा : तीन स्कूली बच्चों समेत चार घायल
हादसा. पिकनिक मनाने जा रहे थे, खपरैल मोड़ इलाके में स्कूल बस की ट्रक से हुई टक्कर बागडोगरा : बच्चों को पिकनिक ले जा रही एक स्कूल बस की ट्रक के साथ आमने-सामने टक्कर हो गयी. यह घटना शनिवार सुबह 8.30 बजे माटीगाड़ा के खपरैल मोड़ इलाके के में घटी. इस हादसे में तीन विद्यार्थियों […]
बागडोगरा : बच्चों को पिकनिक ले जा रही एक स्कूल बस की ट्रक के साथ आमने-सामने टक्कर हो गयी. यह घटना शनिवार सुबह 8.30 बजे माटीगाड़ा के खपरैल मोड़ इलाके के में घटी. इस हादसे में तीन विद्यार्थियों सहित चार लोग घायल हुए हैं. बस व ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से टूट-फूट गया है. घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी मिली है कि शनिवार को रानीडांगा एमेनुएल इंटरनेशनल अकादमी के बच्चे स्कूल बस में दुधिया पिकनिक करने जा रहे थे. सुबह 8.30 बजे माटीगाड़ा के खपरैल मोड़ से कुछ ही दूरी पर दूसरी ओर से आ रहे एक ट्रक सामने से धक्का मार दिया. इसमें स्कूल बस के 3 बच्चे अलेन अधिकारी, सतिया बाग,
तियास मंडल के साथ रसोइया शंकर मंडल घायल हो गए हैं. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया. घटना की खबर पाकर माटीगाड़ा थाना पुलिस घायलों को नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को थाने लेकर गयी. उस समय बस में करीब 45 बच्चे सवार थे. मेडिकल आउट पोस्ट पुलिस ने बताया कि घायल विद्यार्थियों को पहले मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बाद में उनके परिवार वाले उन्हें निजी अस्पताल लेकर चले गये. पुलिस ने बताया कि घायलों की चोटें गंभीर है. माटीगाड़ा थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement