मालदा के दौलतपुर से बीएसएफ ने दबोचा
Advertisement
8.98 लाख के जाली नोटों के साथ एक गिरफ्तार
मालदा के दौलतपुर से बीएसएफ ने दबोचा कोलकाता : मालदा सेक्टर अंतर्गत बार्डर आउटपोस्ट दौलतपुर इलाके से बीएसएफ के 24वीं बटालियन के जवानों ने 8,98,000 रुपये के जाली नोट सहित बीएसएफ ने एक व्यक्ति को दबोचा. आरोपी का नाम हबीब बताया गया है. बीएसएफ के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) दिल्ली द्वारा वैष्णवनगर थाना अंतर्गत […]
कोलकाता : मालदा सेक्टर अंतर्गत बार्डर आउटपोस्ट दौलतपुर इलाके से बीएसएफ के 24वीं बटालियन के जवानों ने 8,98,000 रुपये के जाली नोट सहित बीएसएफ ने एक व्यक्ति को दबोचा. आरोपी का नाम हबीब बताया गया है. बीएसएफ के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) दिल्ली द्वारा वैष्णवनगर थाना अंतर्गत दौलतपुर इलाके में जाली नोटों की तस्करी से संंबंधित सूचना दी गयी थी. सूचना के आधार पर गुरुवार की रात बीएसएफ और एनआइए की टीम ने संयुक्त अभियान शुरू किया. शुक्रवार को तड़के दौलतपुर इलाके के एक मकान के पास एक व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि देखी गयी. बीएसएफ और एनआइए की टीम ने व्यक्ति को पकड़ लिया.
8.98 लाख के जाली नोट….
मकान में तलाशी अभियान चलाने पर 500 रुपये के 196 जाली नोट और दो हजार रुपये के 400 नकली नोट बरामद किये गये. जाली नोटों सहित आरोपी को वैष्णवनगर थाना के हवाले कर दिया गया. इस वर्ष विभिन्न अभियान में बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर की ओर से 22,64,000 रुपये के जाली नोट जब्त किये गये. साथ ही दो तस्करों को पकड़ा भी गया.
बहरमपुर : छह लाख के जाली नोटों संग 3 गिरफ्तार
फरक्का. मुर्शिदाबाद जिला के बहरमपुर थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चला कर थाना क्षेत्र के बनजेटिया के समीप छापेमारी कर छह लाख रुपये जाली नोट के साथ तीन अपराधियों को धर दबोचा है. एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से काफी संख्या में जाली नोटों का खेप लाया गया है.
बहरमपुर : छह लाख के…
इसी सूचना पर पुलिस ने सघन अभियान चलाया था. इस क्रम में मालदह जिला के वैष्णवनगर के शुभापुर निवासी मतीउर रहमान, रवि शेख व मदन मंडल को संदिग्ध अवस्था में पाया गया. तीनों की तलाशी लेने पर तीनों के पास से छह लाख के जाली नोट बरामद हुए. बरामद जाली नोटों में 388 पीस 500 के तथा 203 पीस 2000 के नोट हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement