एसएसकेएम के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी रिपोर्ट
Advertisement
लापरवाही ने ली ढाई साल की एेत्री की जान
एसएसकेएम के डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी रिपोर्ट निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप कोलकाता : ढाई साल की मासूम ऐत्री दे की मौत की जांच में एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की घोर लापरवाही सामने आयी है. एलर्जी टेस्ट किए बिना ऐत्री को लगातार एंटीबॉयोटिक का इंजेक्शन दिया गया. एलर्जी के कारण इंजेक्शन […]
निजी अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप
कोलकाता : ढाई साल की मासूम ऐत्री दे की मौत की जांच में एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की घोर लापरवाही सामने आयी है. एलर्जी टेस्ट किए बिना ऐत्री को लगातार एंटीबॉयोटिक का इंजेक्शन दिया गया. एलर्जी के कारण इंजेक्शन का डोज ऐत्री के शरीर में दवा की जगह धीमा जहर बन गया और उसकी मौत हो गयी. एसएसकेएम अस्पताल के पूर्व फॉरेन्सिक विशेषज्ञ अजय कुमार गुप्ता ने अपनी जांच रिपोर्ट में यह सनसनीखेज खुलासा किया है.
उन्होंने रिपोर्ट बुधवार को स्वास्थ्य आयोग को सौंप दी. 11 पन्नों की जांच रिपोर्ट गुप्ता ने मुख्य रूप से एलर्जी टेस्ट किए बिना एंटीबायोटिक इंजेक्शन देने का जिक्र किया है.कोलकाता के कमालगाछी की बच्ची की मौत पिछले महीने हुई थी. बीमार ऐत्री को को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 17 जनवरी की सुबह उसे उलटी हुई थी. इसके तुरंत बाद उसे एक इंजेक्शन दिया दया था. इंजेक्शन दिए जाने के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई थी.
ऐत्री के परिजनों ने इलाज में लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए अस्पताल के डॉक्टरों एवं पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस एवं स्वास्थ्य आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी. ऐत्री की मौत के दिन अस्पताल में जोरदार हंगामा करने के अलावा ऐत्री के माता-पिता अस्पताल के गेट पर धरने पर भी बैठे थे. आमलोग भी धरने में शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की गुहार भी लगायी थी. गुप्ता की जांच की रिपोर्ट में ऐत्री के परिजनों का आरोप सही साबित हुआ है. ऐत्री के पिता जयंत दे चाहते हैं कि दोषी डॉक्टरों और निजी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो. दोषियों के इस तरह की सजा दी जाये ताकि भविष्य में किसी अस्पताल में कोई डॉक्टर किसी मरीज के इलाज में लापरवाही न करे. उनकी पत्नी की तरह किसी महिला की गोद सूनी न हो. ऐत्री की मां ने रिपोर्ट पर संतोष जताया है. उसने भी दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement