28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनवाने के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

बशीरहाट थाना पुलिस को मिली सफलता पांच साल पहले अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था स्थानीय लोगों को माता-पिता बनाकर बनाये सभी फर्जी दस्तावेज कोलकाता. फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनाने के आरोप में बशीरहाट थाना पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अब्दुल्ला गाजी है. शनिवार की देर […]

बशीरहाट थाना पुलिस को मिली सफलता
पांच साल पहले अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था
स्थानीय लोगों को माता-पिता बनाकर बनाये सभी फर्जी दस्तावेज
कोलकाता. फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनाने के आरोप में बशीरहाट थाना पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अब्दुल्ला गाजी है. शनिवार की देर रात बशीरहाट थाना पुलिस ने अब्दुल्ला को हरिहरपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. वैरिफिकेशन के दौरान अब्दुल्ला द्वारा जमा किये गये सभी दस्तावेज नकली पाये गये. जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ से मामले में कई अहम पहलू निकलकर सामने आयें.
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह बांग्लादेश के सातखिरा जिले का रहने वाला है और वहां उसके पिता व परिवार के लोग रहते है. वह छुपकर भारत में घुस आया था. वह बशीरहाट के सोलादाना हरिहरपुर में सब्जी बेचने का काम कर रहा था.
आरोपी ने स्थानीय इस्माई गाजी व मेहराम बीबी को माता-पिता बता कर वोटर कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाया था. इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर वह भारत का पासपोर्ट हासिल करना चाहता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
मोटी रकम लेकर बनाया जा रहा पासपोर्ट: मोटी रकम लेकर राज्य में फर्जी पासपोर्ट बनाये जा रहे हैं. पिछले साल फरवरी में बारासात के आमडांगा थाना क्षेत्र से पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह को धर दबोचा था. 2016 की जनवरी में 6 दिनों तक छापे मारकर 275 फर्जी पासपोर्ट जब्त किये गये थे. सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट के आस-पास के इलाके जैसे मध्यमग्राम, बिराटी, हथियारा, केस्टोपुर आदि में गिरोह सक्रिय हैं. अवैध रूप से पासपोर्ट बनाने का काम कर रहे है.
पासपोर्ट अधिकारी का बयान: क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विभूति कुमार भूषण ने बताया कि पासपोर्ट के लिए सारी सावधानी बरती जाती है. कुछ लोग अवैध तरीके से मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बना लेते हैं. ऐसे में पासपोर्ट बनाते वक्त सारे दस्तावेज सही पाये जाते हैं. फिर भी किसी के भी दस्तावेज में जरा भी संदेह होता है तो उसकी बार-बार जांच होती है, पूछताछ की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें