भारती घोष के करीबी छह पुलिस अधिकारियों के आवासों पर भी सीआइडी की छापेमारी
Advertisement
रंगदारी के आरोप में बेलदा थाना के प्रभारी से पूछताछ
भारती घोष के करीबी छह पुलिस अधिकारियों के आवासों पर भी सीआइडी की छापेमारी कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर के रहने वाले एक स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी के तौर पर सोना व नकद लेने के आरोप में पश्चिम मेदिनीपुर के बेलदा थाना के प्रभारी प्रदीप रथ से सीआइडी ने पूछताछ की है. सूत्रों के […]
कोलकाता : पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर के रहने वाले एक स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी के तौर पर सोना व नकद लेने के आरोप में पश्चिम मेदिनीपुर के बेलदा थाना के प्रभारी प्रदीप रथ से सीआइडी ने पूछताछ की है. सूत्रों के अनुसार उनके आवास से करीब 16 किलो सोना व नकद जब्त किये गये हैं. प्रदीप रथ पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष के काफी करीबी अधिकारियों में से एक माने जाते हैं. इस मामले की जांच के तहत सीआइडी की ओर से पूर्व आइपीएस अधिकारी भारती घोष और उनके करीबी माने जानेवाले छह पुलिस अधिकारियों के आवास पर छापेमारी अभियान चलाया गया.
सूत्रों के अनुसार छापेमारी अभियान में एक करोड़ रुपये नकद व 15 किलोग्राम से अधिक सोना और जेवरात जब्त किये गये हैं. सीआइडी ने भारती घोष के कोलकाता के नाकतल्ला व मुकुंदपुर और दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर और पश्चिम मेदिनीपुर जिले स्थित घर पर छापेमारी की है.
पूर्व आइपीएस भारती घोष…
सीआइडी सूत्रों के अनुसार जिले के वर्ष 2016 को दासपुर थाना में स्वर्ण व्यवसायी चंदन माझी ने रंगदारी की शिकायत दर्ज करायी थी. व्यवसायी का आरोप है कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले की पुलिस अधीक्षक पद पर रहने के दौरान भारती घोष के निर्देश पर रंगदारी की गयी. जांच के लिए सीआइडी की 12 सदस्यीय टीम गठित की गयी. गत गुरुवार की देर रात बेलदा थाना प्रभारी के घर छापेमारी की गयी. इसके बाद अन्य अधिकारियों के आवास पर तलाशी अभियान शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि भारती घोष फिलहाल नयी दिल्ली में हैं. भारती घोष व अन्य अधिकारियों के घर से क्या-क्या बरामद किया गया है, यह जांच के लिहाज से सीआइडी की ओर से बताया नहीं गया है. सूत्रों के अनुसार भारती घोष को मामले को लेकर जल्द भवानी भवन स्थित सीआइडी मुख्यालय आने से संबंधित नोटिस भेजा गया है. पूर्व आइपीएस भारती घोष एक समय में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की काफी करीबी आइपीएस अधिकारियों में से एक मानी जाती थीं. गत वर्ष 25 दिसंबर को पश्चिम मेदिनीपुर जिले की पुलिस अधीक्षक से हटा कर भारती घोष को बैरकपुर आर्म्स फोर्स की कमाडेंट बनाया गया था. तबादले के बाद वह तीन महीने की छुट्टी पर चली गयी थीं. इसके बाद इस्तीफा दे दिया. सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया. सूत्रों की मानें तो भारती घोष पूर्व तृणमूल नेता और मौजूदा भाजपा नेता मुकुल राय से अच्छे संबंध थे. मुकुल राय के तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद ही भारती घोष का तबादला किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement