हत्या. मध्यमग्राम के बंकिम पल्ली इलाके की घटना
Advertisement
दिनदहाड़े प्रमोटर को गोली मारी
हत्या. मध्यमग्राम के बंकिम पल्ली इलाके की घटना आक्रोशित लोगों ने किया पथावरोध कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम में शुक्रवार को दो गुटों के बीच गैंगवार की घटना सामने आयी है. सुबह में अपराधियों ने प्रोमोटर गौतम दे सरकार (50) पर गोलियां चलायीं. स्थानीय लोगों की मदद से गौतम को एक नर्सिंगहोम […]
आक्रोशित लोगों ने किया पथावरोध
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम में शुक्रवार को दो गुटों के बीच गैंगवार की घटना सामने आयी है. सुबह में अपराधियों ने प्रोमोटर गौतम दे सरकार (50) पर गोलियां चलायीं. स्थानीय लोगों की मदद से गौतम को एक नर्सिंगहोम ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों ने मध्यमग्राम चौमाथा के पास जेसोर रोड व सोदपुर रोड पर काफी समय तक पथावराेध किया. एयरपोर्ट जाने के रास्ते भी बंद कर दिये गये थे. बाद में पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने अवरोध हटाया. पुलिस ने मुख्य आरोपी गुरु बोस को हिरासत में ले लिया है.
उससे पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार सुबह गौतम दे विजयनगर के तीन नंबर गेट के पास स्थित एक सैलून में गया था. अचानक चार बाइक पर सवार आठ से नौ अपराधी वहां पहुंचे और गौतम पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. करीब 10 राउंड गोलियां चलाने के बाद फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से गौतम दे को नर्सिंगहोम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गौतम के भाई कार्तिक दे पाल ने बताया कि अपराधी दो गुट में आये थे. पहला गुट जेसोर रोड व दूसरा सोदपुर रोड की ओर से आया था. गौतम पर गोली चलाने के बाद बदमाशों ने कार्तिक को भी गोली मारनी चाही, लेकिन वह दीवार फांदकर फरार हो गया, जिससे उसकी जान बच गयी. गौतम के परिवार के एक सदस्य ने पुलिस को बताया कि घटना के समय गुरु बोस वहां मौजूद था. उसने ही अपराधियों को इशारा कर गौतम को गोली मारने का निर्देश दिया.
पहले भी हो चुका था हमला : पहले भी गौतम पर अपराधियों ने गोलियां चलायी थीं. उस समय उसके पेट में गोली लगी थी. हालांकि तब उसकी जान बच गयी थी. लेकिन आज किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरु बोस का गौतम दे के साथ एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गुरु, गौतम से रंगदारी मांग रहा था. गौतम ने इंकार कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement