23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या व लूट के आरोपी गिरफ्तार

कार्रवाई. ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले गयी पुलिस अभियुक्तों ने 27 जनवरी को दिया था वारदात को अंजाम मकान मालकिन की हत्या कर गहने व नकदी लेकर भागे थे जलपाईगुड़ी : तमिलनाडु में टाइल्स का काम करने गये शहर के तीन श्रमिकों को हत्या के मामले में कोतवाली थाना पुलिस की मदद से तमिलनाडु पुलिस […]

कार्रवाई. ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले गयी पुलिस

अभियुक्तों ने 27 जनवरी को दिया था वारदात को अंजाम
मकान मालकिन की हत्या कर गहने व नकदी लेकर भागे थे
जलपाईगुड़ी : तमिलनाडु में टाइल्स का काम करने गये शहर के तीन श्रमिकों को हत्या के मामले में कोतवाली थाना पुलिस की मदद से तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. गुरुवार को तमिलनाडु पुलिस ने तीनों आरोपियों अजय राय (19), सम्राट साहा (25) और रफीक मल्लिक (28) को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. तीनों अभियुक्त जलपाईगुड़ी के पुलिस लाइन संलग्न टिकियापाड़ा के निवासी हैं. आरोपियों को तमिलनाडु ले जाया जा रहा है.
जानकारी अनुसार बीते 27 जनवरी को तमिलनाडु के कोआंबटूर जिले के आन्नूर थाना क्षेत्र में लूटपाट और हत्या की घटना घटी थी. तीनों आरोपियों ने आन्नूर थाना क्षेत्र के कानुआकार के निवासी और पेशे से किसान मेल स्वामी (55) के मकान में एक सप्ताह से टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे. आरोप है कि इन तीनों ने गृहस्वामी की पत्नी को बिजली का शॉक देकर पहले बेहोश कर दिया. उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर लूटपाट कर वहां से फरार हो गये. कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों के घर से सोने की अंगूठी, चेन और नकद 37 हजार रुपए लूटे थे. वहां से आकर तीनों अपने घर में ही छिपे हुए थे.
कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से तमिलनाडु की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. कोतवाली थाना पुलिस की तत्परता और कार्रवाई के लिये तमिलनाडु पुलिस ने प्रशंसा की है. आन्नूर थाना के आईसी एस वेंकटेश ने बताया कि तीनों आरोपी एक सप्ताह से मेल स्वामी के यहां काम कर रहे थे.वे मेल स्वामी की पत्नी राजामणि (50) की हत्याकर वापस भाग आये थे. बुधवार की रात को उन्होंने आरोपियों को कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया.
वहीं, जलपाईगुड़ी जिले के एसपी अमिताभ माइती ने बताया कि तमिलनाडु में काम के सिलसिले में जाकर वहां की मालकिन की हत्या कर लूटपाट के मामले में तीनों को गिरफ्तार किया गया है. तमिलनाडु पुलिस आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें