5.86 लाख लोगों को मिला बांग्ला आवास योजना का लाभ
Advertisement
चार नहीं, दो किश्त में दी जाये आवास योजना की राशि : सीएम
5.86 लाख लोगों को मिला बांग्ला आवास योजना का लाभ 25 लाख लोगों को विभिन्न आवास योजना के तहत मिल चुका है घर कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की ओर से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को घर बनाने के लिए आर्थिक राशि प्रदान की जा रही […]
25 लाख लोगों को विभिन्न आवास योजना के तहत मिल चुका है घर
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की ओर से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को घर बनाने के लिए आर्थिक राशि प्रदान की जा रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में बांग्ला आवास योजना के तहत पांच लाख 83 हजार तीन सौ तैंतीस (586333) लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को इस योजना के तहत लोगों के बीच पहली किश्त की राशि प्रदान की
और कहा कि अगली किश्त की राशि भी बहुत जल्द उनके बैंक के खाते में भेज दी जायेगी. गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये तक प्रदान किया जा रहा है. हालांकि, पहले राज्य सरकार द्वारा लोगों को यह राशि चार किश्तों में देने की योजना थी, लेकिन सोमवार को योजना के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब यह सुना कि लोगों को 1.20 लाख रुपये चार किश्तों में दी जायेगी तो वह आश्चर्यचकित रह गईं. उन्होंने कहा कि यह कैसे संभव है. इस प्रकार से चार किश्तों में रुपये देने से लोगों को काम कराने में काफी दिक्कते आयेंगी.
उन्होंने सभी लोगों को दो किश्त में राशि देने की घोषणा की और राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के मंत्री सुब्रत मुखर्जी से यह सुनिश्चित करने आग्रह किया कि लोगों को अगली किश्त में ही एक बार में बाकी रुपया मिल जाना चाहिए. पहली किश्त में लोगों को राज्य सरकार द्वारा 40-40 हजार रुपये प्रदान किये गये हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हावड़ा व उत्तर 24 परगना जिले में उपचुनाव हो रहा है, इसलिए इन दोनों जिलों में फिलहाल योजना की शुरुआत नहीं होगी. इन दोनों जिलों को छोड़ कर बाकी सभी जिलों में इस योजना के तहत लोगों को राशि प्रदान की जा रही है. वहीं, जंगलमहल क्षेत्र के चार जिले बांकुड़ा, पुरूलिया,
पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम जिले में लोगों को घर बनाने के लिए 1.30 लाख रुपये दिये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत पिछले छह वर्षों में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 25 लाख परिवार को घर प्रदान किया जा चुका है. लोगों को राज्य सरकार के गीतांजलि योजना, निज भूमि निज गृह व बांग्ला आवास योजना के तहत यह घर दिये गये हैं.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से बढ़ेगी महंगाई : ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीति की वजह से देश में महंगाई और भी बढ़ती जा रही है. जिस प्रकार से पेट्रोल व डीजल की कीमतें रोजाना बढ़ रही हैं, इसकी वजह से देश में महंगाई और भी बढ़ेगी. सोमवार को महानगर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश के रसोईघर में आग सी लग गई है. यह स्वाभाविक है कि ईंधन की कीमत बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी. रोजाना पेट्रोल व डीजल की कीमत में हो रही बढ़ोतरी का सीधा असर भोज्य पदार्थ, कपड़ा, साग-सब्जी, फल व अन्य उत्पादों की कीमतों पर पड़ेगा. उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार की नीति को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं कर रही है और नयी कर प्रणाली के बाद राज्य सरकारें भी असहाय हो गई हैं. वह चाहते हुए भी कुछ नहीं कर पा रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement