27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी में बैठा कर पीटा फिर शरीर पर फेंका एसिड

बेनियापुकुर के जाननगर रोड की घटना प्रॉपर्टी विवाद को लेकर काफी दिनों से चल रहा था झमेला पीड़ित की शिकायत पर उसके दो चाचा गिरफ्तार, तीसरे की तलाश कोलकाता : प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक युवक को टैक्सी में बैठाकर टैक्सी में उसकी पिटाई और उसे धारदार हथियार से जख्मी करने के बाद उस पर […]

बेनियापुकुर के जाननगर रोड की घटना

प्रॉपर्टी विवाद को लेकर काफी दिनों से चल रहा था झमेला
पीड़ित की शिकायत पर उसके दो चाचा गिरफ्तार, तीसरे की तलाश
कोलकाता : प्रॉपर्टी विवाद को लेकर एक युवक को टैक्सी में बैठाकर टैक्सी में उसकी पिटाई और उसे धारदार हथियार से जख्मी करने के बाद उस पर एसिड फेंकने का मामला सामने आया है. घटना बेनियापुकुर इलाके के जाननगर रोड की है. घटना के बाद पीड़ित 30 वर्षीय युवक को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसकी शिकायत पर पुलिस ने उसके दो चाचा मोहम्मद मुमताज व मोहम्मद जहांगीर को गिरफ्तार किया है. दोनो‍ं को सियालदह कोर्ट मे पेश करने पर पांच फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. इस मामले में तीसरा आरोपी चाचा फरार है. पुलिस उसकी तलाशी के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में पीड़ित युवक ने बताया कि वह पेशे से इलेक्ट्रिक मिस्त्री है.
हावड़ा से काम खत्म कर वहां से पार्क सर्कस के निकट शाम 7.30 बजे के करीब एक कॉलेज के पास वह गाड़ी से उतर कर घर की तरफ जा रहा था. इसी समय एक टैक्सी में सवार होकर तीन चाचा उसके पास आकर रुके और उसे उस टैक्सी में खीच लिया. तीनों उसे अपशब्द कहने के साथ-साथ सबक सिखाने की बात कह रहे थे. टैक्सी में बैठाते ही तीनों उसे मारने-पीटने लगे. इसी बीच उनमें से एक ने धारदार हथियार से उस पर प्रहार कर उसके हाथ को जख्मी किया. पीड़ित का आरोप है कि दूसरे चाचा ने उसके शरीर में एसिड भी फेंक कर उसे जख्मी कर दिया. इसके बाद एक कब्रिस्तान के पास उसे टैक्सी से जमीन पर फेंक कर वे फरार हो गये. उसे चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. चिकित्सकों की मौजूदगी में उसने शिकायत दर्ज करायी.
इस मामले में डीसी (एसइडी) कल्याण बनर्जी ने बताया कि पीड़ित युवक की मेडिकल जांच करायी जा रही है. उसकी शिकायत पर एसिड अटैक का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीसरे की तलाश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें