Advertisement
भांगड़: तृणमूल के दो गुटों में झड़प, पांच लोग जख्मी
कई मकानों में की गयी तोड़फोड़, एक घर फूंका बमबाजी भी हुई कोलकाता : भांगड़ स्थित बामनघाटा इलाके में जमीन पर कब्जा करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच जमकर हिंसा हुई. कई मकानों में तोड़फोड़ की गयी, जबकि एक घर फूंक दिया गया. इसमें एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप […]
कई मकानों में की गयी तोड़फोड़, एक घर फूंका
बमबाजी भी हुई
कोलकाता : भांगड़ स्थित बामनघाटा इलाके में जमीन पर कब्जा करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच जमकर हिंसा हुई. कई मकानों में तोड़फोड़ की गयी, जबकि एक घर फूंक दिया गया. इसमें एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मामले की शिकायत केएलसी थाना में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. आरोप है कि तृणमूल नेता नानू हुसैन ने गाजीपाड़ा इलाके में लगे नेत्र परीक्षण शिविर में भी बमबाजी की. एक क्लब द्वारा लगाये गये शिविर में आबारुल इस्लाम को बतौर अतिथि बुलाया गया था.
आबारुल के जाते ही वहां बमबाजी शुरू हो गयी. आरोप है कि सोमवार रात में स्थानीय युवा तृणमूल नेता नित्यगोपाल मंडल के समर्थकों ने तृणमूल नेता प्रदीप मंडल और आराबूल इस्लाम पर हमला कर दिया. मंगलवार सुबह प्रदीप मंडल के समर्थकों ने जवाबी हमला किया. सोमवार रात से ही इलाके में तनाव है. पुलिस इलाके पर नजर रखे हुए है. तेलीपाड़ा में तृणमूल समर्थक के घर में तोड़फोड़ की गयी. अब्दुल सोहम मंडल का घर फूंक दिया गया. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement