Advertisement
अब सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों पर गाज
शिकायत दर्ज करने के लिए स्वास्थ्य भवन ने जारी किया टोल फ्री नंबर 48 घंटे के भीतर होगी कार्रवाई राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने की पहल कोलकाता : गैर सरकारी चिकित्सकों के बाद अब राज्य के सरकारी चिकित्सकों की बारी है. सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकीय लापरवाही के घटनाओं पर नजर रखने के लिए राज्य स्वास्थ्य […]
शिकायत दर्ज करने के लिए स्वास्थ्य भवन ने जारी किया टोल फ्री नंबर
48 घंटे के भीतर होगी कार्रवाई
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने की पहल
कोलकाता : गैर सरकारी चिकित्सकों के बाद अब राज्य के सरकारी चिकित्सकों की बारी है. सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकीय लापरवाही के घटनाओं पर नजर रखने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह पहल की गयी है.
चिकित्सक संबंधित शिकायतों को दर्ज करवाने के लिए विभाग की ओर से 104 टोल फ्री नंबर शुरू किया गया है. इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतनेवाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया जा सकेगा. शिकायत दर्ज होने के 48 घंटे के भीतर विभाग की ओर से कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने वेस्ट बंगाल क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट रेगुलेटरी कमीशन का गठन किया था, जहां सिर्फ निजी अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी जाती है. अब तक सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों के खिलाफ इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. 15 जनवरी से उक्त टोल फ्री नंबर को चालू किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement