कोलकाता. माकपा की केंद्रीय कमेटी के सदस्य गौतम देव ने दावा किया है कि सारधा मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं. उनसे भी इस मामले की जांच में पूछताछ की जाये. श्री देव ने कहा है कि तीन साल के उनके फोन के कॉल का रिकार्ड देखें तथा ममता बनर्जी के कॉल रिकार्ड देखें.
इसकी जानकारी मिल जायेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री व सुदीप्त सेन के बीच आपसी जान-पहचान थी. कॉलिपांग के वेलो में मुख्यमंत्री के साथ सुदीप्त सेन की एक घंटे तक बैठक हुई थी.
उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ अंजन भट्टाचार्य ने सुदीप्त सेन के साथ संपर्क की बात कही है. उनकी बात पर जब उनसे पूछताछ की जा सकती है, तो सुश्री बनर्जी से क्यों पूछताछ नहीं हो सकती है.