कोलकाता : मेडिका ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ अलोक राय ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा : हम लोगों को यह देख कर प्रसन्नता हो रही है कि बंगाल सरकार दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि राज्य सरकार निवेशकों को वह हर सुविधा मुहैया करा रही है,
जो दूसरे राज्य उपलब्ध करा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में उद्योग जगत को सुविधाएं मुहैया कराने की विश्व स्तर की सुविधाएं हैं. मेडिका सदा ही बंगाल के विकास में साथी रहा है. स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है. राज्य सरकार द्वारा बिजनेस की प्रक्रिया को सरल करने के लिए कई कदम उठाये गये हैं तथा राज्य को कारोबार मित्रवत राज्य के रूप में पेश किया गया है.