मिली सफलता. पुलिस ने चलाया विशेष तलाशी अभियान
Advertisement
कालियाचक का मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर सिराजुल गिरफ्तार
मिली सफलता. पुलिस ने चलाया विशेष तलाशी अभियान हत्या, डकैती, अपहरण समेत 24 मामले दर्ज हैं अपने गांव में ही छिपकर गैंग संचालित कर रहा था मालदा : कालियाचक में लंबे समय तक चले खूनी गैंगवार के लिए जिम्मेदार मोस्टवांटेड गैंग सरगना सिराजुल शेख उर्फ पुकारी शेख (45) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. […]
हत्या, डकैती, अपहरण समेत 24 मामले दर्ज हैं
अपने गांव में ही छिपकर गैंग संचालित कर रहा था
मालदा : कालियाचक में लंबे समय तक चले खूनी गैंगवार के लिए जिम्मेदार मोस्टवांटेड गैंग सरगना सिराजुल शेख उर्फ पुकारी शेख (45) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार देर रात अभियान चलाकर कालियाचक थाना पुलिस ने यह गिरफ्तारी बीबीग्राम से की. उसके खिलाफ कई हत्याओं समेत अपहरण, डकैती, आगजनी, छिनतई, लूटपाट आदि के कालियाचक थाने में 24 मामले दर्ज हैं. काफी दिनों से सिराजुल अपने गुप्त ठिकाने से मोबाइल फोन के जरिये गैंग का संचालन कर रहा था. पुलिस को उसका सुराग भी मोबाइल से ही मिला.
इस सफलता के बाद मंगलवार दोपहर को मालदा जिला पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने एक प्रेस वार्ता की. इसमें उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी सिराजुल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था.
काफी दिनों से उसकी तलाश हो रही थी. कालियाचक थाने में उसके खिलाफ 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा 15 जुलाई, 2017 को कालियाचक बाजार इलाके में गोली और बम चलाकर उसने नूरुल शेख नामक व्यक्ति की हत्या करायी थी. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. मंगलवार को उसे अदालत में पेश करके विभिन्न मामलों में पूछताछ के लिए अदालत से 14 दिन की पुलिस रिमांड पर उसे मांगा गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिराजुल शेख और उसका छोटा भाई पोला शेख कालियाचक के बीबीग्राम इलाके से एक गैंग चला रहे थे. उनका घर भी बीबीग्राम में ही है. इलाके में रंगदारी, हत्या, धमकी, फिरौती उनका मूल पेशा है. इनके साथ बिहार के भाड़े के कुछ बदमाश भी जुड़े हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement