तैयारी पूरी. विश्व बांग्ला व्यापार सम्मेलन का नया एप जारी
Advertisement
आ रहे 30 देशों के 300 प्रतिनिधि
तैयारी पूरी. विश्व बांग्ला व्यापार सम्मेलन का नया एप जारी बीजीबीएस के संबंध में जानकारी देने के लिए जारी हुआ एप एप में है विश्व बांग्ला का लोगो सोमवार को उद्योगपतियों के लिए राज्य सरकार ने रखी है डीनर पार्टी कोलकाता : विश्व बांग्ला वाणिज्य सम्मेलन यानी बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के बारे में […]
बीजीबीएस के संबंध में जानकारी देने के लिए जारी हुआ एप
एप में है विश्व बांग्ला का लोगो
सोमवार को उद्योगपतियों के लिए राज्य सरकार ने रखी है डीनर पार्टी
कोलकाता : विश्व बांग्ला वाणिज्य सम्मेलन यानी बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने नया एप जारी किया है, जिसमें विश्व बांग्ला का लोगो लगा हुआ है.
वहीं, व्यापार सम्मेलन के लिए राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इसमें हिस्सा लेने के लिए 30 देशों से 300 से भी अधिक प्रतिनिधि यहां पहुंच रहे हैं. बीजीबीएस में शामिल होने के लिए चीन, फ्रांस, पोलैंड, इटली ने पहले ही आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है. राज्य सरकार एप के जरिये सभी लोगों को इस सम्मेलन की गतिविधियों के बारे में अवगत कराना चाहती है. गौरतलब है कि इस व्यापार सम्मेलन के जरिये राज्य सरकार पश्चिम बंगाल में मुख्य रूप से कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य-शिक्षा, आइटी, पर्यटन व विनिर्माण क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करना चाहती है. अब निवेशकों को सम्मेलन के संबंध में सहजता से विस्तृत जानकारी देने के लिए यह एप लांच किया है.
बीजीबीएस के पहले ही आने लगे हैं निवेश के प्रस्ताव
गौरतलब है कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के पहले ही राज्य में निवेश के लिए प्रस्ताव आने लगे हैं. अडाणी ग्रुप ने यहां 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है, तो वहीं हिंदुजा ग्रुप ने वाहन उत्पादन क्षेत्र में कई हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है. राज्य सरकार का दावा है कि इस बार का व्यापार सम्मेलन पहले के संस्करणों की तुलना में काफी वृहद है. पहली बार न्यूटाउन स्थित विश्व बांग्ला सेंटर में बीजीबीएस का आयोजन किया जा रहा है. बीजीबीएस के उद्घाटन के एक दिन पहले पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से उद्योगपतियों के लिए डीनर पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थित रहेंगी.
क्यों बंगाल में आयें
सरकार के पास लैंड बैंक में काफी जमीन है
पश्चिम बंगाल में स्थायी व पारदर्शी सरकार है
यातायात व्यवस्था काफी उन्नत है
इ गवर्नेंस व इ- निविदा में बंगाल है नंबर वन
उद्योग के लिए 24 घंटे में मिलेगी अनुमति
क्या-क्या है एप में
क्यों बंगाल, उद्योगपति क्यों बंगाल में निवेश करेंगे
सम्मेलन का उद्देश्य क्या है और किन सेक्टरों पर राज्य सरकार का विशेष ध्यान है, किस सेक्टर में कितने का निवेश, किस कंपनी ने निवेश किया है और किस कंपनी ने प्रस्ताव जमा किया है
प्रत्येक जानकारियाें को यहां अपडेट किया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement