चंदननगर के गोंदलपाड़ा जूट मिल स्कूल मैदान में शुक्रवार को हुआ इंटक का सम्मेलन
Advertisement
जूट मिल मजदूरों का न्यूनतम वेतन 18 हजार करने की मांग
चंदननगर के गोंदलपाड़ा जूट मिल स्कूल मैदान में शुक्रवार को हुआ इंटक का सम्मेलन हुगली : नेशनल यूनियन ऑफ जूट वर्क्स ( इंटक ) का चंदननगर के गोंदलपाड़ा जूट मिल स्कूल मैदान में शुक्रवार को सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मजदूरों के 18 हजार न्यूनतम वेतन की मांग की गयी. इस सम्मेलन में मजदूरों के हित […]
हुगली : नेशनल यूनियन ऑफ जूट वर्क्स ( इंटक ) का चंदननगर के गोंदलपाड़ा जूट मिल स्कूल मैदान में शुक्रवार को सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें मजदूरों के 18 हजार न्यूनतम वेतन की मांग की गयी. इस सम्मेलन में मजदूरों के हित में चार्टर ऑफ डिमांड तैयार किया गया जिसे मिल प्रबंधन को और 22 यूनियनों के प्रतिनिधि को सौंपा जायेगा. नेशनल यूनियन ऑफ जूट वर्क्स के प्रदेश महामंत्री गणेश सरकार ने इस सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जूट मिल मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 18000 रुपए देना होगा.
इस दौरान उन्होंने सामान काम, सामान वेतन,ग्रेड स्केल की पुनर्समीक्ष, घर भाड़ा को पांच फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी करना, बोनस कानून सुधार अधिनियम 2016 के मुताबिक 2014-2015 का बकाया बोनस का भुगतान सहित कुल 17 मांगों को लेकर इंटक आंदोलन की रणनीति तैयार की है.
सभा की अध्यक्षता इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश छेत्री ने की. मुख्य अतिथि के तौर पर ज्वाइंट सेक्रेटरी मोहम्मद निजाम, संगठन मंत्री काली सहाय शर्मा, कृष्णा भगत, केंद्रीय कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक खान, उपाध्यक्ष रामनाथ चौधरी, आनंद श्रीवास्तव, जगन्नाथ दास सहित कई नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement