21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : ट्रायल दिलाने के नाम पर घाना के फुटबॉलरों से ठगी

कोलकाता : फुटबॉल खेलने के इरादे से कोलकाता आये घाना के दो फुटबॉलर ठगी का शिकार हो गये. ये दोनों खिलाड़ी फुटबॉल में अपनी प्रतिभा दिखाकर इस खेल से कुछ कमाई करने का इरादा लेकर भारत आये थे. घाना के किसी एजेंट ने उन्हें भारत पहुंचने में मदद की थी. रिचर्ड तेयी अकुमिहा और टेती […]

कोलकाता : फुटबॉल खेलने के इरादे से कोलकाता आये घाना के दो फुटबॉलर ठगी का शिकार हो गये. ये दोनों खिलाड़ी फुटबॉल में अपनी प्रतिभा दिखाकर इस खेल से कुछ कमाई करने का इरादा लेकर भारत आये थे. घाना के किसी एजेंट ने उन्हें भारत पहुंचने में मदद की थी.
रिचर्ड तेयी अकुमिहा और टेती फिलिप आडजा ने भारत आने से पहले ही कोलकाता के एक एजेंट से यहां के एक स्थानीय क्लब के लिए फुटबॉल खेलने की बात कर रखी थी. सुब्रत नाम के इस एजेंट ने उन्हें यहां के एक स्थानीय क्लब के साथ जोड़ने का झांसा देकर उनसे 500 अमेरिकी डॉलर (करीब 30 हजार रुपये) ऐंठ लिए. सुब्रत नाम के इस एजेंट की बात पर भरोसा कर ये दोनों खिलाड़ी नवंबर में कोलकाता पहुंचे थे.
यहां आकर उन्हें अपने साथ हुए इस धोखे का पता चला. इसके बावजूद दोनों ने हार नहीं मानते हुए यहां के किसी भी क्लब की ओर से फुटबॉल खेलने की काफी कोशिशें कीं, लेकिन किसी भी क्लब में इन दोनों खिलाड़ियों को ट्रायल का मौका तक नहीं मिला. अब दो महीने बाद इन दोनों का वीजा खत्म होनेवाला है. वीजा खत्म होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को या तो अपने देश वापस लौटना होगा नहीं तो वे यहां गिरफ्तार हो सकते हैं.
ऐसी स्थिति में फंसने के बाद इन खिलाड़ियों को अपने घर से पैसों की मदद लेनी पड़ रही है, जो समस्या से निबटने का स्थायी हल नहीं है इसलिए वे यहां के लोकल क्लब से ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि कोई भी क्लब उन्हें बस एक बार अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दे दे. घाना की अंडर- 20 नेशनल टीम का हिस्सा रह चुके अजाडा यहां के क्लबों से अपील करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें बस एक बार मौका दे दिया जाये, वह उन्हें निराश नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें