Advertisement
घर में गैस से दम घुटने के चलते दंपती की मौत
दुर्गापुर के कुरूलिया में ठंड से बचने के लिए घर में जलाया था चूल्हा सोने के दौरान दंपती की हुई मौत, साथ सोयी दो पुत्रियां हो गयीं बेहोश दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत कुरूलिया डांगा बाउरीपाड़ा में ठंड से बचने के लिए घर के भीतर चूल्हा जलाकर परेशचंद्र बाउरी (53) परिजन समेत सो रहे थे. […]
दुर्गापुर के कुरूलिया में ठंड से बचने के लिए घर में जलाया था चूल्हा
सोने के दौरान दंपती की हुई मौत, साथ सोयी दो पुत्रियां हो गयीं बेहोश
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत कुरूलिया डांगा बाउरीपाड़ा में ठंड से बचने के लिए घर के भीतर चूल्हा जलाकर परेशचंद्र बाउरी (53) परिजन समेत सो रहे थे.
आग से बनी गैस से दम घुटने से परेश व उनकी पत्नी की मौत हो गयी, जबकि उनकी दो बेटियां बेहोश हो गयीं. बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने दोनों को इलाज के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया. एक को प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद छोड़ दिया गया. जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.
मंगलवार की रात परेशचंद्र के परिजन ठंड से बचने के लिए घर के भीतर चूल्हा जलाकर सो गये. आग से बनी गैस से दम घुटने से परेश चंद्र तथा उनकी पत्नी शीला बाउरी (47) की मौत हो गयी. उनके साथ सो रही उनकी दो बेटियां बेहोश हो गयीं. सुबह किसी के भी घर से बाहर न निकलने पर अन्यत्र सो रहे पुत्र भरत बाउरी ने पड़ोसियों को सूचना दी.
उन्होंने घर में जाकर देखा तो स्थिति की जानकारी मिली. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस अधिकारियों ने मृत दंपती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भेज दिया. बेहोश दोनों लड़कियों को इलाज के लिए दाखिल किया गया.
मृत दंपती के पुत्र भरत बाउरी ने बताया कि रात के समय वह दूसरे स्थान पर सो रहा था. बुधवार की सुबह घर में परिवार के लोगों को नींद से उठाने के लिए पहुंचे तब उनके माता-पिता और दोनों बहने नहीं उठे. दरवाजा खोल कर देखा गया है कि उनके माता-पिता मृत पड़े हैं.दोनो बहन बेहोश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement