कोलकाता: महानगर के विभिन्न इलाकों में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गयी. पहली घटना टाला थाना अंतर्गत बीटी रोड इलाके के राजा मनींद्र रोड में बुधवार सुबह 5.50 के करीब घटी.
यहां एक अज्ञात बस की चपेट में आने से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों को गंभीर हालत में आरजी कर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त सनातन कर्मकार के रुप में हुई है. वह दमदम इलाके के मधुकरपुकुर का रहने वाला था.
दूसरी घटना, डायमंड हार्बर रोड व मोमिनपुर रोड में सुबह 6.40 के करीब घटी. यहां एक अज्ञात वाहन के धक्के से एक मोटर साइकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. मृतक की शिनाख्त सोमेन दास (22) के रूप में हुई. वह कोलकाता ट्रॉफिक पुलिस के इस्ट गार्ड का होमगार्ड था और एके पाल रोड का रहनेवाला था. पुलिस वाहन की तलाश कर रही है.
तीसरी घटना नारकेलडांगा थाना अंतर्गत गिरीश विद्यारतन लेन इलाके में एक तालाब के पास घटी. यहां तालाब में नहाते समय निमाईचंद नंदी (77) नामक एक व्यक्ति तालाब में बह गया. काफी तलाशी के बावजूद वह बचाया नहीं जा सका. इसकी जानकारी नारकेलडांगा थाने को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोर को तालाब में उतार कर उसकी तलाश की. दो घंटे के बाद निमाई का शव नदी से बरामद कर लिया गया.