प्रशांत मंडल को वैष्णवनगर से एनआइए ने दबोचा
Advertisement
मालदा : नकली नोटों के धंधे के दो सरगना किये गये गिरफ्तार
प्रशांत मंडल को वैष्णवनगर से एनआइए ने दबोचा 25 हजार रुपये का इनाम था प्रशांत पर दूसरा आरोपी पटना में डीआरआइ के हत्थे चढ़ा दोनों के गुर्गे दिल्ली में पहुंचाते थे जाली नोट मालदा : मालदा में एक बार फिर जाली नोटों का धंधा रफ्तार पकड़ चुका है. नोटबंदी के बाद कुछ महीनों तक इसमें […]
25 हजार रुपये का इनाम था प्रशांत पर
दूसरा आरोपी पटना में डीआरआइ के हत्थे चढ़ा
दोनों के गुर्गे दिल्ली में पहुंचाते थे जाली नोट
मालदा : मालदा में एक बार फिर जाली नोटों का धंधा रफ्तार पकड़ चुका है. नोटबंदी के बाद कुछ महीनों तक इसमें कमी दर्ज हुई थी, लेकिन जाली नोट के धंधेबाज अब पूरी तरह से सक्रिय हैं. इसे देखते हुए केंद्रीय एजेंसियों और स्थानीय पुलिस ने मालदा के नकली नोट के धंधे पर निगरानी बढ़ा दी है. इसी मुहिम के तहत दो अंतरराज्यीय सरगना दबोचे गये हैं. एक की गिरफ्तारी मालदा से ही हुई है, जबकि दूसरे को पटना में पकड़ा गया है.
सोमवार देर रात नकली नोट तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना प्रशांत मंडल (38) को मालदा के वैष्णवनगर थाना इलाके से एनआइए ने गिरफ्तार किया. एनआइए के अधिकारियों ने उसे उसके मीनाबाजार ग्राम स्थित मकान से गिरफ्तार किया है. उसी रात जांच अधिकारी उसे कोलकाता लेकर चले गये. सूत्रों से पता चला है कि आरोपी प्रशांत मंडल के घर पर उसकी पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. जांच अधिकारियों का मानना है कि आरोपी के परिवार को भी उसके इस कारोबार के बारे में पता था. आरोपी लंबे समय से इस कारोबार के साथ जुड़ा था. वह इस सिलसिले में कई बार बांग्लादेश भी जा चुका था.
वह वैष्णवनगर इलाके के युवाओं को मोटी रकम का लालच देकर इस अवैध कारोबार में कैरियर के तौर पर शामिल करता था. पिछले दिनों कोलकाता, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों से भी एनआइए के अधिकारी नकली नोट के कारोबार करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ के बाद जांच टीम को प्रशांत मंडल के बारे में पता चला है. आरोपी इलाके में खुद को लेबर सप्लायर बताता था. लेकिन श्रमिक के तौर पर जिन्हें वह बाहरी राज्यों में भेजता था उनसे वह नकली नोट तस्करी का काम कराता था. एनआइए अधिकारियों ने प्रशांत मंडल के साथ नकली नोट के लेनदेन का जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों दबोच लिया. हालांकि गिरफ्तारी के समय उसके पास से नकली नोट बरामद नहीं किया जा सका.
मालदा निवासी…
एनआइए सूत्रों के अनुसार, प्रशांत कोलकाता, दिल्ली समेत देश के विभिन्न शहरों में नकली नोट भेजता था. दिल्ली में उसके खिलाफ मामला भी दर्ज है. प्रशांत के बारे में सूचना देनेवालों को एनआइए की ओर से 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी थी.
एनआइए को प्रशांत से पूछताछ में बांग्लादेश से भारत में नकली नोटों की तस्करी व विभिन्न शहरों में इनकी आपूर्ति के संबंध में कई महत्वपूर्ण तथ्य मिलने का अनुमान है. एनआइए के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि प्रशांत से पूछताछ में पता चलेगा कि बांग्लादेश से किन-किन तरीकों से नकली नोट भारत भेजा जा रहा है. इसके अलावा कोलकाता एवं दिल्ली समेत देश कुछ अन्य बड़े शहरों में बैठे नकली नोट के कारोबारियों के भी नाम मिलेंगे.
दूसरी तरफ, एक अन्य अंतरराज्यीय सरगना मोतीउर रहमान सोमवार को पटना जंक्शन पर डीआरआइ (राजस्व खुफिया निदेशालय) के हत्थे चढ़ गया. उसकी निशानदेही उसके ही एक गुर्गे ने की की. गत छह जनवरी को डीआरआइ ने दिल्ली में चार लाख रुपये के नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तारी की थी. उससे पूछताछ में सरगना के मूवमेंट के बारे में पता चलते ही दिल्ली डीआरआइ की सूचना पर पटना में डीआरआइ की टीम हरकत में आ गयी. फरक्का एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी (एस-6) की तलाशी में मोतीउर को पकड़ा गया. वह दिल्ली में ट्रेन पर सवार हुआ था और मालदा जा रहा था. वह मालदा का ही मूल निवासी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के बाद डीआरआइ की टीम उसे विमान से लेकर दिल्ली चली गयी. दिल्ली से जुड़े मामले में ही उसे गिरफ्तार किया गया है. मोतीउर के तार बांग्लादेश व पाकिस्तान से जुड़े होने के संकेत मिले हैं. आरंभिक तफ्तीश में पता चला है कि वह मालदा से ही नकली नोट सप्लाई का नेटवर्क चलाता था.
दो हजार के नकली नोट दिल्ली से पंजाब तक सप्लाई
नोटबंदी के बाद बदली हुई परिस्थितियों में पाकिस्तान में बैठे आका अब दो हजार के नकली नोटों की सप्लाई कर रहे हैं. बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के रास्ते नकली नोट की सप्लाई बिहार, दिल्ली, पंजाब से लेकर हरियाणा तक किये जाने के सबूत मिले हैं. जहां भी नकली नोट मिल रहे हैं, वहां मालदा से जुड़े लोगों का ही नाम सामने आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement