विधाननगर शिशु उद्यान में होगा मंचन
Advertisement
नौ से 15 जनवरी तक होगी रामलीला
विधाननगर शिशु उद्यान में होगा मंचन मुंबई व दक्षिण भारत के 60 से ज्यादा कलाकार करेंगे शिरकत कोलकाता : भारत संस्कृति मंच के तत्वावधान में नौ जनवरी से 15 जनवरी तक कांकुड़गांछी स्थित विधान शिशु उद्यान में रामलीला मंचन-2018 का आयोजन किया जायेगा. मंगलवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंच के […]
मुंबई व दक्षिण भारत के 60 से ज्यादा कलाकार करेंगे शिरकत
कोलकाता : भारत संस्कृति मंच के तत्वावधान में नौ जनवरी से 15 जनवरी तक कांकुड़गांछी स्थित विधान शिशु उद्यान में रामलीला मंचन-2018 का आयोजन किया जायेगा. मंगलवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंच के अध्यक्ष नवल जालान ने बताया कि इस वर्ष भी भारत संस्कृति मंच द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें मुंबई व दक्षिण भारत के 60 से ज्यादा सिने व धारावाहिक कलाकार शिरकत करेंगे. कलाकारों में सिने कलाकार मीनाक्षी पांडेय शामिल हैं. मंच के संयोजक हरि अग्रवाल ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य लोक कला संस्कृति से हमारी अानेवाली पीढ़ी व युवाओं को जोड़ना है, ताकि वे समाज में शांति और सौहार्द स्थापना के बाबत कुछ योगदान दे सके. उन्होंने कहा कि हर आदमी की रुचि संस्कृति में होती है.
मंच के ट्रस्टी रंजित कनोड़िया ने कहा कि हमारा मकसद है कि रामलीला मंचन के माध्यम से युवा पीढ़ी में देश का संस्कार डाल सकें और भारत की संस्कृति के प्रति उनमें प्रेरणा जगा सकें. इस अवसर पर संयोजक कुलदीप जायसवाल, सहसचिव शंकर खेतान आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन में संस्था के सचिव अभिषेक शरद डोकानिया, कोषाध्यक्ष सुरेश प्राणसुखका, प्रवीण कुमार चांद, अभिषेक मुनका, पंकज कुमार, रूपक केडिया, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, अमिताभ शरद, दिलीप गिरि, प्रकाश पांडेय आदि का महत्वपूर्ण योगदान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement