19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक पुलिसवालों ने वृद्ध यात्री को पीटा

अपशब्द कहते हुए बिहार भेज देने की दी धमकी डोमजूर से श्रीरामपुर जा रही थी बस हावड़ा. ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस से शिकायत करना एक वृद्ध यात्री को बेहद महंगा पड़ा. गुस्से से तिलमिलाये तीन ट्रैफिक पुलिसवाले बस के अंदर घुसे आैर भद्दी गालियां देते हुए वृद्ध को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिये. घटना डोमजूर […]

अपशब्द कहते हुए बिहार भेज देने की दी धमकी
डोमजूर से श्रीरामपुर जा रही थी बस
हावड़ा. ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस से शिकायत करना एक वृद्ध यात्री को बेहद महंगा पड़ा. गुस्से से तिलमिलाये तीन ट्रैफिक पुलिसवाले बस के अंदर घुसे आैर भद्दी गालियां देते हुए वृद्ध को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिये.
घटना डोमजूर के सलप से हुगली के श्रीरामपुर जा रही 40 नंबर रूट की बस में घटी. जानकारी के मुताबिक, पुलिसवालों ने उन्हें अपशब्द कहते हुए कहा कि बिहार भेज दूंगा. हालांकि आरोपी ट्रैफिक पुलिसवालों में से एक ने इस घटना से इनकार करते हुए कहा : ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. हम सभी उन्हें समझा रहे थे कि आप बस से नीचे उतर कर मेरे साथ एक घंटे तक खड़े रहिये. तब आपको समझ में आयेगा कि बस क्यों रोकी गयी है. इससे अधिक आैर कोई बात नहीं हुई है. सारे आरोप बेबुनियाद है.
क्या है घटना
रविवार सुबह बस सलप से श्रीरामपुर जा रही थी. निवेदिता सेतु के पहले बाली क्रॉसिंग के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बस को रोक दिया. बताया जा रहा है कि नो एंट्री होने के कारण पुलिसवालों ने बस रोकी थी.
बस पर सवार एक वृद्ध ने पुलिसवालों‍ से शिकायत करते हुए कहा कि उसे जल्दी है. बस को आगे जाने दिया जाये. यह सुनते ही पुलिसवाले भड़क गये. एक-एक करके तीन पुलिसवाले बस पर चढ़े आैर वृद्ध के साथ बदसलूकी करते हुए उसे थप्पड़ मारते हुए पीट दिया. इस घटना को लेकर बस संगठनों ने विरोध जताया है. वृद्ध दैनिक यात्री है. वह धूलागढ़ से डानकुनी जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें