28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल व्यवसायी का अपहरण अलीपुरद्वार

अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार थाना क्षेत्र के सुंगसुंगी बाजार मोड़ पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने बुधवार देर शाम एक चावल व्यवसायी का अपहरण कर लिया. अपहृत व्यवसायी का नाम स्वपन दास है और वह पलाशबाड़ी के निवासी हैं. घटना के समय स्वपन दास अपने मित्र हरेकृष्ण सरकार के साथ अलग-अलग साइकिलों से शालकुमारहाट से घर लौट […]

अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार थाना क्षेत्र के सुंगसुंगी बाजार मोड़ पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने बुधवार देर शाम एक चावल व्यवसायी का अपहरण कर लिया. अपहृत व्यवसायी का नाम स्वपन दास है और वह पलाशबाड़ी के निवासी हैं. घटना के समय स्वपन दास अपने मित्र हरेकृष्ण सरकार के साथ अलग-अलग साइकिलों से शालकुमारहाट से घर लौट रहे थे.

उसी समय पांच-छह हथियारबंद लोग मुंह पर कपड़ा बांधे छोटे वाहन पर सवार होकर पहुंचे और व्यवसायी स्वपन दास को हथियार के बल पर वाहन में बिठाकर सोनापुर की तरफ फरार हो गये. स्वपन दास इलाके के जाने-माने चावल व्यवसायी हैं, पर उनकी जीवन शैली बहुत ही साधारण है. परिवार की ओर से बुधवार रात को ही अलीपुरद्वार थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी गयी है.

शिकायत दर्ज कराने के बाद ही अलीपुरद्वार के पुलिस अधीक्षक आभारू रवींद्रनाथ इसी रात को स्वपन दास के परिवार के साथ बातचीत करने पलाशबाड़ी पहुंचे. इस अपहरण के पीछे असम के उग्रवादियों का हाथ होने को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. अपहरण के बाद से ही व्यवसायी का मोबाइल स्विच आफ आ रहा है.

मोबाइल टॉवर के लोकेशन के सूत्र को पकड़कर पुलिस ने जांच शुरू की है. फिरौती की मांग पर घर में फोन आने के बारे में व्यवसायी का परिवार व पुलिस की ओर से कुछ कहने से इनकार कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष के अंत में राजाभातखावा चाय बागान के 28 लाख रुपये व अलीपुरद्वार के दमनपुर के एक राष्ट्रीयकृत बैंक के 12 लाख रुपयों की छिनताई में भी असम के उग्रवादियों का हाथ सामने आया था. ठीक इसी तर्ज पर हथियारबंद लोगों द्वारा स्वपन दास को उठा ले जाने की घटना को लेकर जिले के व्यवसायी हलकों में चिंता है.
व्यवसायी के बड़े भाई काजल दास ने कहा है कि अब पुलिस का ही भरोसा है. अलीपुरद्वार चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव प्रसेनजीत दे ने बताया कि व्यवसायी अपहरण की घटना को लेकर हम चिंतित हैं. विश्वास है कि अगले 48 घंटे के अंदर पुलिस इस अपहरण का किनारा कर सकेगी. यदि ऐसा नहीं होता है तो हमें ही आंदोलन के बारे में सोचना होगा. प्रत्यक्षदर्शी हरेकृष्ण सरकार ने बताया कि उनकी साइकिल पीछे थी. उसी समय एक छोटी गाड़ी ने स्वपन दास का रास्ता रोका और जबरन उन्हें गाड़ी में लेकर चले गये. उनके चिल्लाने पर बदमाश वहां से फरार हो गये. अलीपुरद्वार के एसपी आभारू रवींद्रनाथ ने बताया कि सभी पहलुओं पर विचार करते हुए जांच शुरू की गयी है.
व्यवसायी को गाड़ी में डालकर ले गये बदमाश
असम के उग्रवादियों का हाथ होने का भी संदेह
मोबाइल टावर के लोकेशन के आधार पर जांच शुरू
हमलोग मारपीट नहीं पूजा करने गये थे
तारापीठ में मारपीट मामले में बिहार के मंत्री ने दी सफाई, कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें