Advertisement
एसएसकेएम में नहीं मिला स्ट्रेचर, मरीज ने दम तोड़ा
सुगर फॉल होने से मरीज को लाया गया था अस्पताल इमरजेंसी में जांच के बात चिकित्सक ने खून परीक्षण के लिए भेजा स्ट्रेचर के लिए तीन सौ से पांच सौ रुपये मांगे गये हावड़ा : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में एक महिला मरीज को घंटों स्ट्रेचर नहीं मिला. इस कारण मरीज की […]
सुगर फॉल होने से मरीज को लाया गया था अस्पताल
इमरजेंसी में जांच के बात चिकित्सक ने खून परीक्षण के लिए भेजा
स्ट्रेचर के लिए तीन सौ से पांच सौ रुपये मांगे गये
हावड़ा : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएसकेएम में एक महिला मरीज को घंटों स्ट्रेचर नहीं मिला. इस कारण मरीज की मौत हो गयी. आरोप है कि स्ट्रेचर देने के लिए 300 से 500 रुपये तक मांगे गये थे.
मृत महिला का नाम जोहरा बेगम (53) है. वह शिवपुर के कैरी रोड की रहनेवाली थी. इसके खिलाफ परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. खबर लिखे जाने तक परिजनों की तरफ से अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. वे शव लेकर घर चले गये.
जानकारी के अनुसार, जोहरा का सुगर फॉल हुआ था. वह चलने की हालत में नहीं थी. सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे परिजन मरीज को लेकर टैक्सी से अस्पताल पहुंचे. इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उसे देखा. डॉक्टरों ने फौरन खून जांच कराने के लिए दूसरे भवन रेफर किया.
जोहरा चलने की हालत में नहीं थी. परिजनों ने स्ट्रेचर खोजना शुरू किया. इधर-उधर भटकते रहे लेकिन स्ट्रेचर नहीं मिला. परिजनों के अनुसार, कुछ लोग स्ट्रेचर देने के लिए तैयार भी हुए लेकिन इसके एवज में 300 से 500 रुपये देने की मांग की. इसी चक्कर में मरीज ने दम तोड़ दिया. शव को लेकर मरीज फिर इमरजेंसी के पास पहुंचे आैर हंगामा किया. मौके पर पुलिस पहुंची आैर हालात को काबू में किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement