Advertisement
माइक बजाने को लेकर दो गुटों में झड़प
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ में तृणमूल के दो गुटों में माइक बजाने को लेकर झड़प की घटना प्रकाश में आयी है. जानकारी के मुताबिक टीटागढ़ के मोइनपुर कालीतल्ला इलाके में नये साल के जश्न में पार्टी चल रही थी और काफी तेज आवाज में माइक भी बजाया जा रहा था. पास ही रहनेवाले […]
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ में तृणमूल के दो गुटों में माइक बजाने को लेकर झड़प की घटना प्रकाश में आयी है. जानकारी के मुताबिक टीटागढ़ के मोइनपुर कालीतल्ला इलाके में नये साल के जश्न में पार्टी चल रही थी और काफी तेज आवाज में माइक भी बजाया जा रहा था.
पास ही रहनेवाले तृणमूल के ही कर्मी कमल चट्टोपाध्याय ने बताया कि इस दौरान काफी तेज आवाज में माइक बज रहा था जिसके बाद वे क्लब पहुंचे और माइक को धीमी आवाज में बजाने की उनसे अपील की. इसी बीच उनकी क्लब के सदस्यों बहस हो गयी और फिर झड़प हो गयी. क्लब के सदस्य ने आरोप लगाया है कि कमल चट्टोपाध्याय कुछ देर बाद वापस अपने सहयोगियों के साथ आकर क्लब में तोड़फोड़ शुरू कर दी. कमल बाबू ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने उनके घर पर जाकर तोड़फोड़ की व उनकी गाड़ी को भी क्षति पहुंचायी. घटना की खबर टीटागढ़ थाने को दी गयी.
टीटागढ़ पुलिस खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची. वहीं इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
कोलकाता. उत्तर 24 परगना के देगंगा में तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गयी. झड़प के दौरान बम और गोलियां भी चलीं जिसमें नौ लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि पिछले काफी समय से इन दोनों गुटों में आपसी विवाद चल रहा था. घटना के बाद लोगों ने देगंगा थाना को खबर दी. खबर पाकर पुलिस घटलास्थल पर पहुंची और घायलों को विश्वनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement