28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रन फॉर कॉज में सैकड़ों दौड़े

मंत्री फिरहाद हकीम भी हुए शामिल मैराथन का मीडिया पार्टनर रहा प्रभात खबर कोलकाता. डब्ल्यूएआइए (वाटगंज एडोलेसेंट इम्प्रूवमेंट एसोसिएशन) की ओर से रन फॉर कॉज, मैराथन रविवार को आयोजित किया है. इसमें 700 से अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. सुबह करीब सात बजे यह मैराथन खिदिरपुर क्रासिंग से शुरू होकर इकबालपुर, अलीपुर चिड़ियाघर, विक्टोरिया, लवर्स […]

मंत्री फिरहाद हकीम भी हुए शामिल
मैराथन का मीडिया पार्टनर रहा प्रभात खबर
कोलकाता. डब्ल्यूएआइए (वाटगंज एडोलेसेंट इम्प्रूवमेंट एसोसिएशन) की ओर से रन फॉर कॉज, मैराथन रविवार को आयोजित किया है. इसमें 700 से अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया.
सुबह करीब सात बजे यह मैराथन खिदिरपुर क्रासिंग से शुरू होकर इकबालपुर, अलीपुर चिड़ियाघर, विक्टोरिया, लवर्स लेन, फोर्ट वीलियम, टर्फ व्यू होते हुए वापस खिदिरपुर क्रासिंग तक पहुंचा. राज्य के नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई. करीब सात किलोमीटर की इस मैराथन में मंत्री खुद भी कुछ दूर तक दौड़कर अपने फिटनेस का परिचय दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों में वह सदैव साथ हैं. उन्होंने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के लिए दौड़ना बेहद जरूरी है.
समाजसेवा को बढ़ावा देने के लक्ष्य से आयोजित इस मैराथन में पुरस्कार मूल्य 8000 रुपये, 5000 रुपये और तीन हजार रुपये था. मूल प्रतियोगिता में पहला स्थान सैनीनुल मोल्ला ने हासिल किया. जबकि दूसरे स्तान पर हसन सरदार और तीसरे पर हाफीजुल मंडल रहे.
महिला श्रेणी में पहला स्थान जरीन खान ने हासिल किया. वरिष्ठ नागरिक की कैटेगरी में पहला स्थान दीपक विश्वास ने हासिल किया. उनकी उम्र 68 वर्ष है. 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मैराथन में पहला स्थान अजय कुमार सिंह ने प्राप्त किया. संस्था के महासचिव शमीउल हक ने कहा कि मैराथन का उद्देश्य उनकी संस्था के कार्यों को सामने लाना है.
उनकी संस्था एक एनजीओ है जो वर्ष भर खिदिरपुर इलाके और आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों में जुड़ी रहती है. जिसमें चिकित्सा कैंप, शिक्षण सामग्री वितरण, बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लास, रक्तदान शिविर आदि किया जाता है. मैराथन का मीडिया पार्टनर प्रभात खबर रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें