Advertisement
बंगाल के अपराधियों के कारनामों से परेशान यूपी-बिहार
मुगलसराय जंक्शन से गिरफ्तारी 10 लाख के मोबाइल फोन जब्त मुगलसराय : चलती ट्रेन, रेलवे स्टेशन व आसपास के इलाकों के लोगों के महंगे मोबाइल चुराकर कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के अन्य शहरों में बेचने का धंधा करने वाले दो चोरों को मुगलसराय जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी मुगलसराय जंक्शन के प्लेटफॉर्म […]
मुगलसराय जंक्शन से गिरफ्तारी 10 लाख के मोबाइल फोन जब्त
मुगलसराय : चलती ट्रेन, रेलवे स्टेशन व आसपास के इलाकों के लोगों के महंगे मोबाइल चुराकर कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के अन्य शहरों में बेचने का धंधा करने वाले दो चोरों को मुगलसराय जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी मुगलसराय जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से हुई है. इनके पास से लगभग 10 लाख कीमत के मोबाइल बरामद किये गये हैं.
शुक्रवार की सुबह मुगलसराय जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पुलिस की चेकिंग में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान संदिग्धों के पास से मोबाइल से भरे दो बैग बरामद हुए. पुलिस ने नइमुद्दीन शेख नाम के संदिग्ध के पास से 120 ग्राम नशीला पाउडर और 34 एंड्रॉइड मोबाइल के साथ 2000 रुपये नकद बरामद किया है.
वहीं, नइमुद्दीन के साथ बैठे दूसरे संदिग्ध कुर्बान शेख के पास से पुलिस ने 110 ग्राम नशीला पाउडर, 30 मोबाइल और 2400 रुपये बरामद किये हैं.
गिरफ्तार चोरों ने पुलिस को बताया कि दोनों पश्चिम बंगाल के कालियाचक थाना क्षेत्र के निवासी हैं और सभी मोबाइल वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के अलावा वाराणसी कैंट के पास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से चोरी किये गये हैं. जीआरपी के एसएसआइ राजेश कुमार के मुताबिक यह अंतरप्रांतीय चोरों का गिरोह पूर्वांचल में सक्रिय था.
इस गिरोह के सदस्य वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली रेलगाड़ियों के साथ ही आसपास के शहरी क्षेत्रों से लोगों के महंगे एंड्रॉइड फोन चुराकर पश्चिम बंगाल में ऊंची कीमत पर बेचा करते थे।पुलिस इनसे पूछताछ करके गिरोह से जुड़े और भी लोगों के बारे जानकारी जुटाने के प्रयास में है.
पटना से मुर्शिदाबाद और मेदिनीपुर के अपराधी गिरफ्तार
कोलकाता/पटना. पटना पुलिस ने लूट व डकैती की घटनाओं में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी पश्चिम बंगाल के डकैती गिरोह के सदस्य हैं. आरोपियों के नाम मोहम्मद शमीम, बुद्दीन, आजीब, उत्तम हालदार, शाहबुर शेख, सागर शेख और रमेश चौधरी बताये गये हैं. इनमें पांच आरोपी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद व पश्चिम मेदिनीपुर जिले रहनेवाले हैं. आरोपियों को गोपालपुर थाना इलाके के कछुआरा रोड के पास से साजिश रचते समय दबोचा गया.
बीरभूम का हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
जमुई से 2.67 करोड़ की हेरोइन संग गिरफ्तार
जमुई. बिहार में खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआइ) की पटना टीम ने जमुई के चकाई मोड़ से एक युवक को 890 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. डीआरआइ के अधिकारियों ने बरामद हेरोइन की कीमत दो करोड़, 67 लाख रुपये आंकी है.
गिरफ्तार युवक मो गुड्डू शेख पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रेलवे स्टेशन का रहनेवाला है. उसे डीआरआइ की टीम ने गुरुवार को पटना की एक अदालत में पेश करने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे बेउर जेल भेज दिया है.
डीआरआइ के एक अधिकारी ने बताया कि मो गुड्डू शेख को रिमांड पर लेकर उससे हेरोइन सप्लाई के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जायेगी. विगत सात दिसंबर को ही डीआरआइ, पटना की टीम ने बख्तियापुर से एक ट्रक में लदे 1400 किलोग्राम गांजा बरामद किया था, जिसकी कीमत 70 लाख रुपये बताई जाती है. इस मामले में डीआरआइ की जांच अभी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement